IPL 2022: रोमांचक मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराया, झूम उठे खिलाड़ी

हैदराबाद: डियन प्रीमियर लीग 2022 के 42वें रोमांचक मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाये। पंजाब के सामने आसान सा 154 रनों के लक्ष्य था। मगर पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाये। लखनऊ की यह सीजन में छठी जीत है। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।

कागिसो रबाडा (4/38) और राहुल चाहर (2/30) की शानदार गेंदबाजी के कारण पंजाब किंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन बनाये। इसके चलते पंजाब किंग्स को 154 रनों का लक्ष्य मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्विंटन डि कॉक (46) और दीपक हुड्डा (34) ने 59 गेंदों में 85 रनों की शानदार साझेदारी की। पंजाब की ओर से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाये। लखनऊ की टीम अब भी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टीम ने 8 मैच से 5 में जीत दर्ज की है। 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम 8 मैच में 4 जीत और 4 में हार के साथ छठे स्थान पर है।

राहुल चाहर ने दो विकेट झटके, जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 39 रन बनाए। इस दौरान कप्तान केएल राहुल (6) रबाडा के शिकार बन गये। इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक और दीपक हुड्डा ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन डि कॉक 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 46 रन बनाकर संदीप के शिकार हो गए।

इसके साथ ही उनके और हुड्डा के बीच 59 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी का अंत भी हो गया। चौथे नंबर पर आए कुणाल पांड्या ने हुड्डा का साथ दिया। इसके साथ ही टीम का स्कोर 100 के पार हो गया। लेकिन हुड्डा एक चौका और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 34 रन बनाकर रन आउट हो गए। इससे 13.3 ओवर में पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन जोड़े।

रबाडा की ओर से 15वें ओवर में पांड्या (7) और आयुष बदोनी (4) को पवेलियन भेजे जाने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई। 15 ओवर के बाद पंजाब ने पांच विकेट गंवाकर 109 रन बनाये। इस बीच, विकेट के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 16वें ओवर में चाहर की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (1) बिना कमाल दिखाए आउट हो गये।

दुष्मंथा चमीरा और जेसन होल्डर ने टीम के लिए महत्वपूर्ण स्कोर जुटाए, लेकिन होल्डर (11) चाहर को एक छक्का मारने के बाद चलते बने। 19वें ओवर में रबाडा की गेंद पर लगातार दो छक्के मारने के बाद चमीरा (17) चाहर को कैच थमा बैठे। 20वें ओवर में अर्शदीप ने 9 रन दिये। इससे लखनऊ ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाये। मोहसिन खान (13) और आवेश खान (2) नाबाद रहे।

टीमें इस प्रकार रही हैं-

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान और मोहसिन खान।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X