हैदराबाद : किस्ना ग्रैंडियर, कुतबी गुड़ा, चप्पल बाज़ार में नवसस्येष्टि पर्व होली धूम धाम से मनाई गई। नवसस्येष्टि पर्व होली, हर साल कि भान्ति मार्च में पूर्णिमा को मनायी जाती है और इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह और गुलाल से होली खेली गई। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग, पड़ोसी और मित्रों के साथ मिलकर बड़े ही हर्ष और उल्लास से होली मनाई गई।
प्राकृतिक रंगों से खेलने वाले होली त्योहार पर गुलाल आदि रंगों से रात्रि को सुन्दर ढंग से गाय के गोबर के उपलियों और नीम, पीपल, आम आदि लकड़ियों से होली जलाई गई और फिर रंगों के त्योहार खेलकर मिठाई, जीलेबी, समोसे, ठंडाई को खूब खाया और खिलाया गया और आनन्द लिया गया। होली त्योहार को विदेशों में भी भारतीय छोटे छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े लोग भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इसका उदाहरण पिछली बार HUSTON, USA में रतनलाल जाजू (102) और शान्तिदेवी (95) जाजू होली त्योहार मनाया है।
संबंधित खबर :
होली त्योहार को मनाते हुए प्रदीप जाजू, ओमप्रकाश मोदानी, जगदीश काकाणी, CA श्याम मोदानी, सुमित राठी, सुरेश लाहोटी, नंदकिशोर लाहोटी, सौरभ जाजू, भीकम तापड़िया, राज तापड़िया, नेहा तापड़िया, पूनम मोदाणी, प्रेमलता मोदाणी, विशा, डॉ माधुरी, डॉ मंजुला निधि, सौरव मल्होत्रा, CA अभय महेश्वरी, गिरीश जाजू, अर्चना जाज, ओमप्रकाश मूंदड़ा, वसुंधरा मूंदड़ा, राजन सक्सेना, कार्तिक, अमित राठी, जुगल जाजू आदि मौजूद सभी को रतनलाल जाजू और शांतिदेवी जाजू शामिल है।