हैदराबाद : हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के कैलेंडर का लोकार्पण तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा के करकमलों से किया गया। राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र देव कवडे प्रधानमंत्री एस गैबुवली के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को शाल, माला, पुष्पगुच्छ व स्मारिका से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सभा का प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को बताया कि सभा की स्थापना 1935 में उगादि पर्व के दिन हुई थी। सभा की चार प्रादेशिक सभाएं- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक अहिंदी राज्यों में हिंदी का प्रचार प्रसार करते हुए हिंदी परीक्षाओं के माध्यम से लाखों छात्रों को हिंदी भाषा सीख रहा है। सभा के छात्र हजारों की संख्या में हिंदी अध्यापक व प्राध्यापक सरकारी और गैर सरकारी पाठशालाओं में कार्यरत है। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
राज्यपाल जिष्णदेव वर्मा ने हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के कार्यकलापों पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभा के प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में कानूनी सलाहकार जे वेंकटराम नरसिम्हा रेड्डी, परीक्षा मंत्री प्रोफेसर सुरेश पुरी, साहित्य मंत्री आर बिच्चय्या, तेलंगाना हिंदी प्रचार सभा के अध्यक्ष के रामचंद्र, मंत्री ए के राजू, संयोजक श्रुतिकांत भारती, कार्यालय मंत्री के वेंकटेश तथा रजिस्ट्रार नामदेव वाघमारे, सी शिवलिंगम और अन्य उपस्थित थे।