चौदहवां साहित्य गरिमा पुरस्कार-2024 समारोह की तारीख पक्की, समितियां गठित, सफलता के लिए आपसे अनुरोध

हैदराबाद : साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की ऑनलाइन बैठक 2 फरवरी को आयोजित की गई। पुरस्कार समिति की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र, महासचिव डॉ रमा द्विवेदी एवं कादम्बिनी क्लब की कार्यकारी संयोजिका मीना मुथा ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि 16 फरवरी को 10.30 बजे से होटल अबोड, लकड़ी का पुल में साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा। इस पूरे कार्यक्रम के कर्ता धरता प्रमुख कहानीकार श्रीमती शांति अग्रवाल है।

साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, कादम्बिनी क्लब हैदराबाद एवं ए जी आई हैदराबाद चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चौदहवाँ साहित्य गरिमा पुरस्कार-2024 एवं नौ प्रायोजित पुरस्कार तथा बहुभाषी काव्य गोष्ठी समारोह आयोजित किया जायेगा। बैठक में पुरस्कार आयोजन संबंधित सभी निर्णय लिए गए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विविध समितियों का गठन भी किया गया है। इनमें व्यवस्था समिति, स्वागत समिति एवं सम्मान समिति गठित शामिल है। समिति के सभी सदस्यों को उनके-उनके दायित्व सौंप दिए गए हैं।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र ने सभी उपस्थित साहित्यकारों का शब्द पुष्पों से स्वागत किया और साहित्य गरिमा पुरस्कार से संबंधित जानकारी दी। डॉ रमा द्विवेदी (महासचिव) ने गत वर्ष बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की। पुरस्कार समारोह में संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। साथ ही महानगर के सभी साहित्यकार, कवि, लेखक एवं पत्रकारों से उपस्थित रहने एवं सफल बनाने का अनुरोध किया गया है।

संबंधित खबर-

इस अवसर पर डॉ. अहिल्या मिश्र, मीना मुथा, डॉ. रमा द्विवेदी, प्रवीण प्रणव, मोहित, इंदु सिंह, डॉ. बी बालाजी, अवधेश कुमार सिन्हा, प्रो. शुभदा वांजपे, डॉ. टी सी वसन्ता, डॉ. सुषमा देवी, शिल्पी भटनागर, भावना पुरोहित, विनोद गिरी ‘अनोखा’, प्रो. गंगाधर वानोडे, प्रदीप दत्त, डॉ. आशा मिश्र ‘मुक्ता’, के राजन्ना, मोहिनी गुप्ता, प्रियंका वाजपेयी पाण्डे, दत्ता साकोले, शोभा देशपांडे एवं अनंत कदम बैठक में उपस्थित रहे। सुश्री मीना मुथा (उपाध्यक्ष) ने संचालन किया तथा प्रवीण प्रणव (उपाध्यक्ष) ने तकनीकी संयोजन किया। कार्यकारी महासचिव मोहित के आभार ज्ञापन से बैठक समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X