साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2024 हेतु प्रविष्ठियाँ आमंत्रित, आप भी भेज सकते हैं आवेदन, यह है नियमावली

हैदराबाद : साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, हैदराबाद की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र एवं महासचिव डॉ रमा द्विवेदी ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि इस बैठक में `साहित्य गरिमा पुरस्कार- 2024′ एवं अन्य निम्नलिखित पुरस्कार की प्रविष्ठियाँ आमंत्रित करने हेतु निर्णय लिए गए एवं मोहित को सर्वसम्मति से कार्यकारी महासचिव के पद का दायित्व सौंपा गया। पुरस्कार सम्बन्धी अधिसूचना की जानकारी अवधेश कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत की तथा मीना मुथा ने संचालन किया। अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं डॉ रमा द्विवेदी ने पूर्व बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। तकनीकी सहयोग प्रवीण प्रणव ने किया एवं मोहित के धन्यवाद ज्ञापन से बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर डॉ अहिल्या मिश्रा, प्रवीण प्रणव, मीना मुथा, मोहित ,अवधेश सिन्हा, डॉ रमा द्विवेदी, डॉ शुभदा वांजपे, श्रीमती शांति अग्रवाल, शुभ्रा महंतो, डॉ सुरभि दत्त, प्रदीप दत्त, भावना पुरोहित, आर्या झा आदि उपस्थित रहे।

साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति, हैदराबाद वर्ष- 2024 के लिए दिये जाने वाले निम्नलिखित पुरस्कारों / सम्मानों (क्रम संख्या 10 को छोड़कर) के लिए पात्र साहित्यकारों /संगीतकारों /व्यक्तियों से प्रविष्ठियाँ आमंत्रित करती है :

यह भी पढ़ें-

  1. `साहित्य गरिमा पुरस्कार -2024′ , हिन्दी में कथेतर साहित्य (संस्मरण, निबंध,आलेख, जीवनी,यात्रा-वृतांत) केवल महिला लेखिकाओं को ही दिया जायेगा। साहित्य गरिमा पुरस्कार भारत के हिन्दी भाषी प्रदेशों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, बिहार, झारखंड,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,दिल्ली एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह) को छोड़कर सभी अहिन्दी भाषी प्रदेशों की महिला साहित्यकार को कथेतर साहित्य की हिन्दी में मौलिक कृति के लिए दिया जायेगा ।
    नोट : जिन हिन्दी भाषी महिला साहित्यकारों ने अहिन्दी भाषी प्रदेशों में कम-से-कम दस वर्षों का अधिवास अपनी कृति के प्रकाशन तिथि के पूर्व पूरा कर लिया है, उन्हें भी इस सम्मान के लिए पात्र माना जाएगा बशर्त्ते कि इस अधिवास के साक्ष्य के रूप में वैध प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाये।

पुरस्कार की धनराशि 21,000 /- रुपये ( इक्कीस हजार रुपये )

  1. `सिया सहचरी काव्य सम्मान-2024′ ,काव्य विधा (कविता,ग़ज़ल, नज़्म,दोहा, मुक्तक आदि) के लिए दिया जायेगा।
    भारतीय कवि / कवयित्री /ग़ज़लकार को मौलिक काव्य कृति के लिए दिया जायेगा।

पुरस्कार/सम्मान धनराशि 15,000 /-रुपये (पंद्रह हजार रुपये )

  1. `गरिकिपाटि नरसिम्हा राव सहस्रावधानी तेलुगु अनुवादक पुरस्कार-2024′ ,तेलुगु से हिन्दी में अनुवाद के लिए दिया जायेगा। तेलुगु मातृभाषा वाले ऐसे साहित्यकार जिन्होंने तेलुगु भाषा की किसी मौलिक पुस्तक का हिन्दी में अनुवाद प्रकाशित किया हो।

पुरस्कार /सम्मान धनराशि 15,000 /-रुपये (पंद्रह हजार रुपये )

  1. गरिकिपाटि नरसिम्हा राव सहस्रावधानी हिन्दी अनुवादक पुरस्कार-2024, हिन्दी से तेलुगु में अनुवाद के लिए दिया जायेगा। तेलुगु मातृभाषा वाले ऐसे साहित्यकार जिन्होंने हिन्दी भाषा की किसी मौलिक पुस्तक का तेलुगु में अनुवाद प्रकाशित किया हो।

पुरस्कार / सम्मान धनराशि 15,000 /-रुपये (पंद्रह हजार रुपये )

  1. `शांति अग्रवाल कहानी / उपन्यास लेखन पुरस्कार-2024′ ,कहानी / उपन्यास भारतीय कहानीकार / उपन्यासकार को हिन्दी भाषा में मौलिक कहानी संग्रह / उपन्यास लेखन के लिए दिया जायेगा।

पुरस्कार /सम्मान धनराशि 11,000 /- रुपये (ग्यारह हजार रुपये )

  1. `श्री आचार्य कृष्णदत्त हिन्दी साहित्य व्यंग्य / लघुकथा लेखन पुरस्कार-2024′, व्यंग्य / लघुकथा लेखन के लिए दिया जायेगा। भारतीय व्यंग्यकार / लघुकथाकार जिन्होंने हिन्दी भाषा में मौलिक व्यंग्य /लघुकथा संग्रह प्रकाशित किया हो।

पुरस्कार /सम्मान धनराशि 11,000 /- रुपये (ग्यारह हजार रुपये )

  1. `चंपई माधव कदम हिन्दी लेखन पुरस्कार-2024′, मराठी भाषी साहित्यकार को हिन्दी लेखन के लिए दिया जायेगा ।
    मराठी भाषी साहित्यकार जिन्होंने हिन्दी में मौलिक कृति प्रकाशित की हो ।

पुरस्कार/ सम्मान धनराशि 5,100/-रुपये (पाँच हजार एक सौ रुपये )

  1. `सृजनात्मक तकनीक हिन्दी सम्मान-2024′, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए दिया जायेगा। ऐसे भारतीय नागरिक जिन्होंने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए वेबसाइट, वीडियो, ब्लॉग, पॉडकास्ट आदि माध्यमों से हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया हो ।

पुरस्कार /सम्मान धनराशि 5,100/-रुपये (पाँच हजार एक सौ रुपये )

  1. `शुभ्रा महंतो संगीत साधना पुरस्कार- 2024′, सुगम संगीत के भारतीय गायक / गायिका को दिया जायेगा।

पुरस्कार/ सम्मान धनराशि 5,100/-रुपये (पाँच हजार एक सौ रुपये )

  1. `कादम्बिनी क्लब, हैदराबाद साहित्य गौरव सम्मान-2024′, कादम्बिनी क्लब हैदराबाद में सतत, सक्रिय और रचनात्मक सहभागिता के लिए दिया जायेगा। कादम्बिनी क्लब, हैदराबाद के वैसे सदस्य जिन्होंने क्लब के क्रिया-कलापों में सतत, सक्रिय और रचनात्मक सहभागिता निभायी हो। पुरस्कार /सम्मान धनराशि 5,100/-रुपये (पाँच हजार एक सौ रुपये )

नोट : प्रविष्ठियाँ भेजने के लिए नियम एवं शर्त्तें:

  1. प्रविष्ठियाँ केवल क्रम संख्या 1 से 9 तक के पुरस्कारों / सम्मानों के लिए ही आमंत्रित की जा रही हैं जिनकी समिति द्वारा प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्ठियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  2. क्रम संख्या 10 के लिए कोई प्रविष्ठि नहीं होगी और पात्र उम्मीदवार का चयन एक चयन समिति के द्वारा किया जाएगा।
  3. क्रम संख्या 1 से 7 के पुरस्कारों / सम्मानों के लिए कृतियाँ जनवरी, 2021 से दिसम्बर, 2023 के बीच प्रकाशित हुई हों और कम-से-कम एक सौ (100) मुद्रित पृष्ठों की हों।
  4. क्रम संख्या 1 से 9 के लिए प्रविष्ठियाँ निम्न पते पर भेजनी होंगी :

डॉ. अहिल्या मिश्र
E54 – शांडिल्य सार्त्रम,
मधुरा नगर, हैदराबाद 500038 (तेलंगाना)
मोबाईल : 9849742803

  1. प्रेषित लिफाफे के ऊपर बड़े एवं स्पष्ट अक्षरों में पुरस्कार / सम्मान का नाम अवश्य लिखें।
  2. प्रविष्ठि के साथ अपनी कृति की तीन प्रतियाँ, एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं अपना सम्पूर्ण परिचय संलग्न करनी होगी। पुरस्कारों / सम्मानों की घोषणा के बाद ये प्रतियाँ वापस नहीं की जायेंगी।
  3. जिन साहित्यकारों को पूर्व में संस्था द्वारा पुरस्कृत / सम्मानित किया जा चुका है, उनकी प्रविष्ठि पुनः उसी पुरस्कार / सम्मान के लिए स्वीकृत नहीं की जाएगी।
  4. सृजनात्मक तकनीक हिन्दी सम्मान के लिए वेबसाइट, वीडियो, ब्लॉग, पॉडकास्ट आदि का विवरण प्रविष्ठि के साथ संलग्न करें। कृपया यह भी स्पष्ट करें कि (क) आवेदक का संबंध वेबसाइट, वीडियो, ब्लॉग, पॉडकास्ट आदि के साथ स्वामित्व का है या कार्यरत का, तथा (ख) हिन्दी के प्रचार-प्रसार में इस माध्यम ने किस तरह से सहयोग किया है।
  5. शुभ्रा महंतो संगीत साधना पुरस्कार के लिए आवेदक अपनी आवाज़ में गाने का ऑडियो / विडिओ मोबाईल नंबर 9849742803 पर व्हाट्सऐप करें । गाने के साथ अपना परिचय एवं फोटो भेजना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X