हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण दोपहर 12.30 बजे परिणाम जारी करेंगे। तुरंत रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट bie,ap.gov.in या examresults. ap. nic.in पर क्लिक किया जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किये जाएंगे। पिछले मई महीने की 6 से 25 मई के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थी। इन परीक्षाओं में लगभग 9 लाख छात्र शामिल हुए थे।