वाईएस शर्मिला का CM KCR पर सबसे बड़ा अटैक, सीबीआई डॉयरेक्टर के सामने दहाड़ते कर दी यह शिकायत

हैदराबाद: वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने CM KCR पर सबसे बड़ा अटैक किया है। उन्होंने कालेश्वरम वॉटर प्रोजेक्ट को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। गौरतलब है कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरलिफ्ट परियोजना बताया जा रहा है। साथ ही इस परियोजना को मुख्यमंत्री केसीआर के महत्वकांक्षी के तौर पर भी प्रचारित किया गया है।

शुक्रवार को शर्मिला ने दिल्ली में मीडिया कहा कि मैं यहां भारत के सबसे बड़े घोटाले को उजागर करने के लिए यहां आई हूं। कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट बहुत बड़ा घोटाला है। यहां पर 1.2 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं, कालेश्वरम परियोजना मेरे पिता वाईएसआर रेड्डी के दिमाग की उपज थी। लेकिन इसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है।

शर्मिला ने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 1.12 लाख करोड़ रुपये लगाये गये हैं। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये केंद्रीय वित्तीय संस्थानों से आया है। हम इस मामले में सीबीआई के डायरेक्टर से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने डीआईजी रैंक के अधिकारी को इस भ्रष्टचार की जांच करने का आवेदन किया है।

आपको बता दें कि वाईएस शर्मिला संयुक्त आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी की बेटी हैं। अपने पिता की मौत के बाद उन्होंने अपने भाई वाईएस जगन मोहन रेड्डी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को सियासी तौर पर उभारने में काफी मदद की है। जब जगनमोहन रेड्डी जेल में बंद थे तो उन्होंने पूरे आंध्र प्रदेश में पदयात्रा निकाली थी।

सिर्फ इतना ही नहीं, तेलंगाना में जब शर्मिला ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया तो उन्होंने इसमें अपने भाई का कोई भी फेवर नहीं लिया। वह अपने दम पर तेलंगाना में अपनी जमीन मजबूत करते जा रही हैं। अब कालेश्वरम प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की बात कहकर उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को खुली चुनौती दे दी है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X