हैदराबाद : पंडित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्त राम और पंडित अशोक कुमार शास्त्री इस समय पुस्तक प्रकाशन के सिलसिले में दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष धर्मपाल से हनुमान रोड स्थित आर्यसमाज मंदिर कार्यालय में औपचारिक रूप से मुलाकात की। इस समय उन्होंने ‘जीवन संग्राम’ और ‘ऋषि चरित्र प्रकाश’ पुस्तकें धर्मपाल को भेंट किये। धर्मपाल ने पुस्तक को देखकर पंडित गंगाराम जी के संस्मरण को याद किया और भक्त राम के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:
साथ ही दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने आगामी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोहिणी, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य अतिथि के रूप में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन भाग लेने के लिए दोनों को आमंत्रित किया। इसके अलावा हैदराबाद में जोर-शोर से तैयारी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर धर्मपाल ने अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन से संबंधित पोस्टर, बैनर और अन्य सामग्री प्रचारार्थ प्रदान की। भक्त राम और पंडित अशोक कुमार शास्त्री ने अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वे इस प्रचार कार्य की सफलता के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
