हैदराबाद : राष्ट्रीय राजनीति से तेलंगाना की राजधानी का पारा सौ डिग्री पार हो गया है। एक ओर बीजेपी और दूसरी ओर टीआरएस शनिवार को एक प्रतिस्पर्धी की तरह बैठकें कर रही हैं। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की समारोह में भाग लेने के लिए हैदराबाद आ रहे हैं। उसी दिन राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी हैदराबाद आ रहे हैं।
परेड ग्राउंड में बड़ी जनसभा
अगले दिन परेड ग्राउंड में होने वाली एक बड़ी जनसभा में भी हिस्सा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि जनसभा में दस लाख से ज्यादा लोग भाग ले रहे हैं। तेलंगाना के बीजेपी नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलंगाना में पैर जमाने के उद्देश्य से हैदराबाद को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समारोह के स्थल के रूप में चुना है। बताया जा रहा है कि कार्यकारिणी समारोह में इस दिशा में फैसले लिए जाएंगे।

केसीआर स्वयं करेंगे यशवंत सिन्हा का स्वागत
हालांकि, जिस दिन प्रधानमंत्री हैदराबाद आ रहे है, उसी दिन राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी हैदराबाद आ रहे है। मुख्यमंत्री केसीआर ने यशवत सिन्हा को हैदराबाद आने का निमंत्रण दिया है। विशेष विमान से सुबह 10 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पर पहुंचने वाले यशवंत सिन्हा का सीएम केसीआर स्वयं स्वागत करेंगे। वहां से एक विशाल रैली के रूप में जलविहार आएंगे। यशवंत सिन्हा जलविहार में टीआरएस सांसदों, विधायकों और प्रमुख नेताओं से मिलेंगे और उन्हें वोट देने का अनुरोध करेंगे।
बीजेपी की जमकर आलोचना करेंगे केसीआर
कहा जा रहा है कि केसीआर इस मंच पर बीजेपी की जमकर आलोचना करने वाले हैं, जिसे अब तक किसी ने ना ही सुना होगा और ना ही किसी ने कल्पना की है। इसके अंतर्गत भाजपा की कार्यसमिति बैठक के मुकाबले यशवंत की बैठक को बड़े पैमाने पर करने की व्यवस्था की जा रही है।

केसीआर गंभीर
यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी पर निशाना साधकर राष्ट्रीय राजनीति में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे केसीआर अपनी प्रत्यक्ष कार्यप्रणाली भी इसी बैठक में घोषणा करेंगे। केसीआर ने यशवंत सिन्हा के कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी जीएचएमसी के विधायकों को सौंप दी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केसीआर कितने गंभीर हैं।
यशवंत सिन्हा से नहीं मिलेंगे रेवंत रेड्डी
इसी क्रम में टीपीसीसी ने तेलंगाना की ताजा हालात को देखते हुए यशवंत सिन्हा से मिलने से दूर रहने का फैसला किया है। रेवंत रेड्डी ने स्पष्ट किया कि टीआरएस के घर पर बैठा कौआ कांग्रेस के मकान पर नहीं बैठ सकता। हैदराबाद आ रहे यशवंत सिन्हा से वह नहीं मिलेंगे।
नोवोटेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भाग लेने के लिए हैदराबाद आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री एचआईसीसी के नोवोटेल होटल में ठहरेंगे। यह भी कहा जा है कि नरेंद्र मोदी चारमीनार स्थित श्री भाग्यल्क्षी मंदिर भी जाएंगे। इसके चलते पुलिस ने चारमीनार के पास भारी बंदोबस्त किया है।