हैदराबाद: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में 68 रनों से हरा दिया। भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा (त्रिनिदाद) में खेले गये टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये।
जवाब में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन मात्र बना पाई। दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।
रोहित शर्मा के अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने 20 ओवर में 190 रन बनाये। वेस्टइंडीज की टीम 191 रनों के टारगेट के जवाब में 122 रन ही बना पाई। मेजबान टीम की ओर से ओपनर काइल मेयर्स 15 और शेरमाह ब्रूक्स ने 20 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन 18, रोवमैन पॉवेल 14, शिरमोन हेटमायर ने 14 रन बनाए। कीमो पॉल 19 और अलजारी जोसेफ19 रन बनाकर नाबाद रहे। अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए।

रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने 44 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार को अकील होसेन ने पांचवें ओवर में आउट किया। श्रेयस अय्यर को ओबेड मैककॉय ने डक पर आउट किया। ऋषभ पंत 10वें ओवर में आउट हुए। हार्दिक पांड्या 12वें ओवर में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा 15 वें ओवर में आउट हुए। अगले ओवर में रविंद्र जडेजा आउट हुए। दीपक हुड्डा को मौका नहीं मिला। श्रेयस अय्यर को मौका मिला। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने डेब्यू किया। दिनेश कार्तिक 19 गेंदों पर 41 और रविचंद्रन अश्विन 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे।(एजेंसियां)
वेस्टइंडीज की टीम – शेमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय और कीमो पॉल।
भारत की टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह।