Twist on Twist: पुलिस की हिरासत में साईप्रिया और उसका प्रेमी रवि, थाने के चक्कर काट रहा है मरद

हैदराबाद : शादी की सालगिहर मनाने पति के साथ आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) विशाखापट्टणम (Visakhapatnam) गई साईप्रिया के आरके बीच (RK Beach) से अचानक लापता होने के मामले में एक और नया मोड़ आया है। विशाखापट्टणम पुलिस ने शुक्रवार को साईप्रिया और उसके प्रेमी रवि को हिरासत में लिया। खबर है कि साईप्रिया के पति श्रीनिवास राव को भी थाने में बुुलाया गया है। शादी के सालगिरह के दन साईप्रिया ने उसके पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ भाग गई। दोनों विशाखापट्टण से नेल्लोर और वहां से बेंगलुरु गये। उसने व्हाट्सएप के माध्यम से एक संदेश भेजकर अपने पिता को चौंका दिया कि उसने दूसरी बार शादी की है।

गौतलब है कि सोमवार की रात आरके बीच से साईप्रिया के लापता होने के मामले में दोनों तेलुगु राज्यों में हड़कंप मचा गया था। साईप्रिया अपने पति के साथ आरके बीच पर गई और अचानक गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर रात लगभग दस बजे तक कुछ पता नहीं चला। जब साईंप्रिया ने अपने माता-पिता को एक व्हाट्सएप संदेश भेजा कि वह कुशल है। इसके साथ ही उसके लापता होने का सस्पेंस खत्म हो गया। गायब होने के कुछ देर बाद ही साईं प्रिया को खोजने के लिए कदम उठाये गये। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इतना बड़ा खर्च करना पड़ा है। खासकर जब से हेलीकॉप्टर की मदद से खोज की गई थी।

संबंधित खबर:

साईप्रिया ने संदेश भेजा कि वह ठीक हैं। इसके बाद उसने एक और नया Twist दिया। कहा, “पिताजी मैं बैंगलोर में हूँ। प्रेमी रवि से शादी कर ली है। मेरी तलाश मत करो। मैं रवि के साथ ही जी लूंगी और उसके साथ मर जाऊंगी। हमें ढूंढने की कोशिश करें। अगर आप हमें ढूंढने की कोशिश करे तो हम दोनों मर जाएंगे।”

पुलिस ने सायप्रिया के पति श्रीनिवास राव की गुमशुदगी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को साईप्रिया और उसके प्रेमी रवि को हिरासत में लेकर विशाखापट्टणम लेकर गई है। पता चला है कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि सोमवार की रात को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टण आरके बीच में विवाहित के लापता हो जाने की मामले की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। मगर आरके बीच में यह एक कहानी बनकर रही गई है। साईप्रिया ने अपने माता-पिता को भेजे गये व्हाट्सएप संदेश से उसके लापता होने पर से पर्दा उठ गया है। साईप्रिया ने अपने मां-पिता को व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि वह सुरक्षित है। इस मामले में एक और ट्विस्ट यह भी है कि साईप्रिया ने अपने माता-पिता के सामने खुलासा किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड रवि के साथ बेंगुलुर में शादी कर ली है। इतना नहीं साईप्रिया ने अपने माता-पिता को गले में मंगलसूत्र के साथ शादी किये जाने की एक तस्वीर भी साझा की है। विशाखा पुलिस ने जांच में पाया कि साईप्रिया का मैसेज बेंगलुरु से आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X