हैदराबाद : मिश्र धातु निगम लिमिटेड (Mishra Dhatu Nigam Limited) के उत्पादों की सप्ताह भर चली सार्वजनिक प्रदर्शनी का समापन कार्यक्रम रविवार को मिधानि में हुआ। इस कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। राज्यपाल ने समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘आत्मानिर्भर भारत’ कार्यक्रम में कंपनी के विभिन्न प्रयासों के लिए मिधानि प्रबंधन को बधाई दी। देखिए सार्वजनिक प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें-
