हैदराबाद : पण्डित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से रविवार को संक्रांति मेला-2025 का भव्य आयोजन आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदिन बाग, सुल्तान बाजार में किया गया। इस अवसर पर अनेक लोगों का सम्मान किया भी किया गया। प्रमुख समाजसेवी श्रीमती शान्ति मेहरा, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, कवि, साहित्यकार, समीक्षक व सूत्रधार की संस्थापिका श्रीमती सरिता सुराणा और अन्य शामिल है। देखिए संक्रांति मेला-2025 संबंधि तस्वीरें-





संबंधित खबर-





















