हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ठुकराई जेड श्रेणी की सुरक्षा, बोले- मैं मौत से नहीं डरता हूं”

हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर हुए हमले का मुद्दा संसद में मुद्दा उठाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे मौत से डर नहीं है। इसलिए मुझे की जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं इस सुरक्षा को ठुकराता हूं। मुझे बस ए (A) श्रेणी का नागरिक बना दो। कृपया मेरे सात न्याय करें। जिसने गोलियां चलाईं है, उन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को जान लेवा हमला हुआ था, मगर वह बाल-बाल बच गये। वह यूपी के मेरठ इलाके से दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस ने दो हमलावरों को अरेस्ट भी कर लिया है। उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। हमले के बाद से इसे लेकर हड़कंप मच गया था। इसके बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया।

ओवैसी ने आज संसद में हमला मुद्दा उठाया। ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूंष मुझे झेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मुझे ए श्रेणी का नागरिक रहने दीजिए। मैं खामोश नहीं रहूंगा। कृपया मेरे साथ न्याय कीजिये। हमला करने वालों के खिलाफ Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) के तहत कार्रवाई की जाये। ओवैसी ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार नफरत और कट्टरता खत्म करने के लिए कदम उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X