झारखंड ने रणजी ट्रॉफी में बनाये 1297 रन, खेल भावना का मजाक या तहलका!

हैदराबाद: झारखंड ने रणजी ट्रॉफी-2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नागालैंड के खिलाफ 1297 रन बनाये। यह देख विरोधी गेंदबाजों को गहरा सदमा लगा तो गेंद के पीछे भाग-भागकर फील्डर थक गये।

झारखंड ने बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गये रणजी ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नागालैंड की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए जगह बना ली। मगर इस मैच में झारखंड की टीम ने खेल भावना का मजाक उड़ाकर रख दिया। झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ इस मैच में कुल 1297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। झारखंड ने पहली पारी में 880 रन बना डाले। शायद झारखंड के बल्लेबाजों का इससे मननहीं भरा और उसने दूसरी पारी में भी 417 रन बनाये।

देश को महेंद्र सिंह धोनी जैसा दिग्गज कप्तान देने वाले झारखंड ने क्रिकेट का कोई नियम तो नहीं तोड़ा। लेकिन पांच दिन तक विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ‘अपमानित’ करके खेल भावना को जरूर मजाक बनाया। आखिर में अंपायरों ने मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। सौरभ तिवारी की कप्तानी वाली झारखंड की टीम ने इस मैच में कुल 1297 रन बनाये। मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली झारखंड की टीम ने पहली पारी में 880 रन बनाये। इसके बाद नागालैंड की टीम 289 रन पर समेट दी गई। इस तरह टीम को 591 रन की विशाल बढ़त मिली। अगर झारखंड की टीम नागालैंड को फॉलोऑन भी दे देती तो मैच जीत जाती और शान से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करती। अगर मैच का नतीजा ड्रॉ भी रहता तो भी पहली पारी की बढ़त के आधार पर झारखंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती।

आश्चर्य चकित करने वाली बात ये रही कि 289 रन नागालैंड को ऑलआउट करने के बाद और 591 रन की बढ़त लेने के बाद झारखंड ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि मैच के पांचवें दिन की शुरुआत में झारखंड की टीम के स्कोरबोर्ड पर 723 रन लग चुके थे। लेकिन टीम ने दो विकेट पर 132 रन से आगे खेल को जारी रखा। आखिर में दूसरे सत्र के बीच में अंपायरों को मैच ड्रॉ कराने का फैसला लेना पड़ा। ये मैच सिर्फ इसलिए याद रखा जाए कि झारखंड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी बढ़त 1008 रनों की हासिल की। नागालैंड की टीम ने पांच दिन के खेल में अधिकांश समय फील्डिंग करते हुए बिताया और इस दौरान 294 से अधिक ओवर गेंदबाजी की। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X