कुवैती परिवार हत्याकांड केस में अरेस्ट तेलुगु शख्स ने जेल में आत्महत्या की, पत्नी ने कहा- “मेरा पति निर्दोष”

हैदराबाद: कुवैत में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश निवासी पिल्लोला वेंकटेश (35) ने आत्महत्या कर ली है। जेल अधिकारियों ने कहा कि उसने जेल की कोठरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय एक न्यूज एजेंसी ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। घटना बुधवार रात की बताई जा गई है। वेंकटेश के आत्महत्या किये जाने की सूचना वहां के अधिकारियों की ओर से कडपा जिले में रह रहे वेंकटेश के परिवार को दी गई है।

गौरतलब है कि वेंकटेश आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के लक्कीरेड्डीपल्ले मंडल के दिन्नापाडु गांव का रहने वाला है। तीन साल पहले वह रोजगार की तलाश में कुवैत गया था। वह आर्धिया में एक व्यक्ति के पास ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। दो साल बाद वह अपनी पत्नी स्वाति को भी कुवैत ले गया। इसी क्रम में इस महीने की 4 तारीख को वेंकटेश के मालिक के परिवार के तीन सदस्य उनके मकान में संदिग्ध हालात में मृत पाये गये। इससे हड़कंप मच गया। उनके शरीर पर चाकू से किये गये वार के निशान थे। एक 80 वर्षीय व्यक्ति, उसकी पत्नी (50) और बेटी (18) मकान में के अलग-अलग जगह पर मृत पाये गये। तब तक चार दिन बीत जान से शव पूरी तरह से सड़ चुके थे और बदबू आ रही थी।

पुलिस ने इस मामले के चुनौती के रूप में लिया। वहां की डिटेक्टिव की मदद से केवल 48 घंटे में एक संदेहास्पद व्यक्ति को हिरासत में लिया। वहां के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड दृश्यों के आधार पर पुलिस ने इस महीने की छह तारीख को सुलैबिया में वेंकटेश को हिरासत में लिया। पुलिस की पूछताछ वेंकटेश ने तीनों की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि उस परिवार के मालिक के साथ आर्थिक लेनदेन को लेकर उठे विवाद के कारण हत्या की है।

इसी क्रम में वेंकटेश की पत्नी स्वाति ने कहा कि उन हत्याओं से उनके पति का कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने गलत मामला दर्ज करके उसके पति को जेल भेजा है। वेंकटेश को जेल भेजने के बाद मुझे कुवैत से जबरन स्वदेश भेज दिया है। मृतक और उनके परिवार के बीच विवाद चल रहे थे। इसी के चलते तीनों की हत्याएं कर दी गई है। वेंकटेश को इस मामले में जबरन फंसया गया है। पापी पेट के लिए कुवैत गये थे। उतने बड़े लोगों की हम क्यों हत्या करते है। हाल ही में स्वाति ने उसके निर्दोष पति वेंकटेश को जेल से रिहाई करके स्वदेश ले आने का कडपा जिलाधीश से आग्रह किया। इसी कोशिश के बीच वेंकटेस की आत्महत्या किये जाने की खबर आई है। जेल में ही वेंकटेश ने आत्महत्या कर ली। वेंकटेश के आत्महत्या किये जाने की खबर से परिवार में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X