हैदराबाद: आईपीएल 2022 के टी20 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया। एलएसजी की यह हैट्रिक जीत है। आईपीएल 2022 के 15वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन ही बना पाई। इसके बाद लखनऊ ने आखिरी ओवर में 4 विकेट शेष रहते इस मैच को जीत लिया।
रवि बिश्नाई की घातक गेंदबाजी और क्विंटन डि कॉक की तूफानी बैटिंग के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। मैच में दिल्ली ने पृथ्वी साव की हाफ सेंचुरी के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे।

जवाब में लखनऊ को कप्तान केएल राहुल और डि कॉक ने अच्छी शुरुआत दी तो टीम ने आखिरी दम तक ट्रैक नहीं छोड़ा और 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आयुष बदोनी ने विजयी छक्का जड़ा। लखनऊ की यह लगातार तीसरी जीत है।
अंत में दो ओवरों में लखनऊ को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। मुस्तफिजर के ओवर में एक छक्का सहित 14 रन बन गये। क्रुणाल पंड्या ने 90 मीटर का सिक्स जड़ते हुए लखनऊ की ओर रुख पूरी तरह मोड़ दिया। इस तरह उसे आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रनों की जरूरत थी।
यहां शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा का विकेट गिरा। लेकिन जीत को रोक नहीं सका। युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने चौका और छक्का लगाते हुए जीत दिला दी। क्रुणाल पंड्या 19 रन बनाकर नाटआउट रहे।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और एनरिच नॉर्खिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान। (एजेंसियां)