हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरिज के आखिर टी20 मैच में भारत ने टॉस जीता है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। मैच का असल रोमांच 7 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम साल 2004 में बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ था। इस स्टेडियम को अबतक दो टी20 मुकाबलों की मेजबानी प्राप्त हुई है। 13 अक्टूबर साल 2017 में यहां पहला टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाला था। हालांकि आउटफील्ड गिला होने के कारण यह मैच न हो सका और इसे रद्द किया गया।
इसके बाद इस मैदान पर दूसरा टी20 मुकाबला साल 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। दरअसल इस मुकाबले में कैरेबियन टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने महज 50 गेंद में 94 रनों की नाबाद विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले। आज भी दर्शकों को ऐसी कुछ उम्मीद है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम एक मैच जीत पाई। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मुकाबला साल 2103 में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को पारी और 135 रनों से जीता था।
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।