हैदराबाद: एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक ऐसे नेता हैं जिसे देश की राजनीति में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। हमेशा व्यस्त रहने वाले ओवैसी ताजा एक सेलिब्रिटी से मिले हैं। वो सेलेब्रिटी कोई नहीं, बल्कि छोटा लड़का है।
जी हां, असदुद्दीन ओवैसी ने एक छोटे लड़के से बात करते हुए एक फोटो ट्वीट किया है। ओवैसी ने ट्वीट पोस्ट में कहा कि वह आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण हस्ती से मिले हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। साथ ही महत्वपूर्ण बात का भी जिक्र किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने खुलासा किया कि दशकों से हर एआईएमआईएम का नेता, सांसद, विधायक और पार्षद अपने पार्टी मुख्यालय दारुस्सलाम में सप्ताह में 6 दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने साफ किया कि उम्र, लिंग, जाति कोई भी हो बिना भेदभाव के हमसे मिलने आ सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं। हम समस्या पर चर्चा करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी के इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वे कमेंट कर रहे हैं कि सांसद असदुद्दीन बच्चे से कितनी अच्छी तरह बात कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि जब भी फोन करते है तो असदुद्दीन साहब जवाब देते हैं। एक व्यक्ति ने अनुरोध किया कि उन्हें समस्या है और उसका हल कीजिए। ओवैसी का ट्वीट अब वायरल हो रहा है।
Met a very important dignitary today😊.
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 24, 2022
For decades, every AIMIM representative (MP, MLAs, corporators) is available at our party HQ Darussalam 6 days a week from 11 AM to 2 PM. Anyone, regardless of age, gender, faith or caste is free to meet us & discuss their issues pic.twitter.com/FDAAX5BKYh