मुंबई : तेलंगाना के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 13 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 3 अन्य घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा समृद्धि महामार्ग पर हुआ है।
लोहे की सरिया से भरे एक टिप्पर ट्रक के पलटने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ है। इस ट्रक में 16 मजदूर सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। ट्रक फिसलकर दूर खेतों में पलट गया, जिससे मजदूर ट्रक के नीचे दब गये।
अधिकतर मजदूर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर ही आठ मजदूरों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, घायलों को जालना के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 13 तक पहुंच चुका है। हादसा होते ही मौके पर मजदूरों की चीख-पुकार से आहाकार मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल टिप्पर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस वे बनाने का काम जारी है। खबरों के मुताबिक ये सभी मजदूर वहीं काम करने जा रहे थे। फिलहाल इस पर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।