हैदराबाद : निजामाबाद जिले में ब्लैक फंगस के कारण भय का माहौल है। कोरोना से बचकर निकलने की खुशी भी नसीब नहीं हो रही है। नई बीमारी ब्लैक फंगस लोगों की जान ले रही है। निजामाबाद जिले में ब्लैक फंगस से एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके चलते जिले के लोग भयभीत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, निजामाबाद जिले के नवीपेट मंडल के रामपुर गांव के आईके फारा निवासी बेजवाडा हरि बाबू (35), बोधन स्थित शक्कर नगर निवासी मर्रि राजेश्वर (39) और वेल्पुर मंडल के साहेबपेट गांव निवासी उट्नूर चिन्ना गंगाराम (65) की हैदराबाद के गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इसी क्रम में सात दिन पहले निजामाबाद निवासी एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने के कारण उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया। निजामाबाद रूरल निवासी एक महिला को सरस्वती नगर में स्कैनिंग किये जाने पर ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई दिये। नाक के पास इंफेक्शन होने और काले धब्बे दिखाई देने से उसे हैदराबाद के अस्पताल में भेज दिया है।
कामारेड्डी निवासी एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने के कारण हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया है। इस तरह जिले में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने से लोगों भय व्याप्त हो रहा है। इसी तरह खम्मम जिले में भी ब्लैक के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है।