मुंबई : मालाड़ स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल (प) में शुक्रवार को हिन्दी दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं हिंदी विभागाध्यक्ष (क्राइस्ट एकेडमी स्कूल एंड जूनियर कॉलेज (नवी मुंबई) डॉ. पूजा अलापुरिया रही। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से सबको मोहित किया।
इस समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया राणा, सेनोरिटा लोबो और समन्वयक शगुन की उपस्थिति में डॉ. अलापुरिया ने अपने उद्बोधन में हिन्दी भाषा की महत्ता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत का त्रिभाषा सूत्र छात्रों को प्रांत स्तर पर ही नहीं, अपितु विश्व स्तर पर प्रखर बनाने का बेहतरीन तरीका है। इतना ही नहीं, आज हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली तीसरी भाषा बन गई है।
Also Read-
समारोह में छात्रों द्वारा गणेश वंदना, हिंदी व्याख्यान, संत मीराबाई और कबीर की सगुण-निर्गुणधारा सहित मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ की झांकी को प्रेम और त्याग का संदेश देने वाली अद्भुत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कंचन तिवारी (हिंदी विभागाध्यक्ष), हिंदी शिक्षिका श्वेता मिश्रा और प्रगति कौदरे की उपस्थिति उल्लेखनीय रही हैं।