बिहार महिला शक्ति की संक्रांति मिलन एवं बसंत पंचमी का भव्य आयोजन, मनोरंजक खेल और पकवानों के जाएका का खूब उठाया आनंद

हैदराबाद : बिहार असोसिएशन की इकाई बिहार महिला शक्ति ने संक्रांति पर्व एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सौहार्द मिलन का आयोजन 2 फरवरी को बिहार भवन (बोयेनपल्ली) में धूमधाम पूर्वक सम्पन्न की। बिहार महिला शक्ति की महासचिव डॉ आशा मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस पावन पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन मध्यान्ह 12 बजे से किया गया जिसमें शहर द्वय से महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

महिला शक्ति की अध्यक्ष रेखा देवी और कोषाध्यक्ष अनीता सिंह के साथ पिंकी सिंह, बिनिता सिंह, उषा कुमारी एवं समस्त कार्यकारिणी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। परामर्शदाता सुधा राय ने सुंदर शब्दों से सभी का स्वागत किया। सभी आगंतुक महिलाओं ने अपना परिचय देते हुए अपने संबंध में बताया और अपनी विशेषताओं से सबको परिचय कराया।

मुख्य अतिथि के रूप में संचार भारती (आकाशवाणी हैदराबाद केंद्र) के प्रोग्राम डॉयरेक्टर श्रीमती सीमा सिंह पधारीं। उन्होंने अपने संस्कार एवं संस्कृति से जुड़े रहने के लिए सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने बच्चों को संस्कारित कर रहे हैं। डॉ आशा मिश्रा ने उनका परिचय सबके समक्ष रखा। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम माँ शारदे की प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ाकर और दीप जलाकर उनकी पूजा अर्चना की गई। उपस्थित सदस्यों ने अबीर एवं पुष्प माँ शारदे को अर्पित की और उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात सबने एक दूसरे को अबीर की टीका लगाई।

यह भी पढ़ें-

कविता त्यागी ने सरस्वती वंदना गाया एवं बिनिता सिंह, अनु श्रीवास्तव, अनामिका, अनीता सिंह, सिद्दी, रेखा, अंशु चौधरी आदि ने माँ शारदे के भजन गाए। प्रसाद वितरण के पश्चात नृत्य, संगीत एवं विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। नीजू सिंह, कोमल सिंह, बिनीता सिंह एवं अंशु सिंह के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जहाँ एक ओर माहिलाओं के लिए आयोजित खेलों की विजेता कल्पना, अनामिका, सिद्धी, सुमन पांडे, स्वाति गुप्ता एवम् सुमति रहीं। वहीं बच्चों के खेल के लिए आराध्या और अयान ने पुरस्कार जीता।

बिहार के पारंपरिक नृत्य एवं सुरीले संगीत का आनंद सभी महिलाओं ने उठाया। उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों ने संक्रांति विशेष पारंपरिक भोजन चूड़ा दही और तिल के लड्डू, तिलकुट आदि के साथ विभिन्न पकवानों के जाएका का आनंद उठाया। धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत हर्षपूर्ण माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में उपरोक्त सदस्यों के अतिरिक्त सुनीता यादव, हेमलता यादव, शीला, रजनी श्रीवास्तव, आशा नाथ, नीतू मौर्या, कल्पना रेड्डी आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।

सर्व श्रीमती पूनम सिंह, मधू सिंह, अमिता चौधरी, लालसा सिंह, प्रशंसा श्रीवास्तव, रमिता, आशा सिंह, मेघा सराफ़, कविता सिंह, मंजु श्रीवास्तव, मुन्नी सिंह, कल्पना राव, रेशा सिंह, रानी झा, रूपा सिंह, नीता राय, सुमन पांडे, अर्चना पांडे, अमिता चौधरी, सोनी, प्रियंका रेड्डी, हेमा, जे सुनीता, जे हेमलता, प्रेमशीला सिंह, डिम्पल सिंह, राधा देवी, मीतू शर्मा, पूजा मिश्रा, अंजू सिन्हा, गीतू शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम का आनंद लिया और इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X