हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा वासियों के लिए यह अच्छी खबर है। दो महीने के लिए निलंबित कर दी गई एयर इंडिया का परिचालन अगले महीने फिर से शुरू होगा। 3 मई से इस विमान सेवा टिकट बुकिंग भी शुरू होगी।
यह फ्लाइट हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और सुबह 8.35 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट सुबह 9.15 बजे गन्नावरम से रवाना होगी और 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। जून से यह सेवा सप्ताह में 7 दिन उपलब्ध होगी।
बीते दिनों में गन्नावरम से नई दिल्ली-विजयवाड़ा के बीच रोजाना तीन उड़ानें होती थीं। कोरोना के चलते शाम की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। कुछ दिनों बाद हालात बदलते ही रात्रि सेवा शुरू हुई। अभी भी जारी है। लेकिन दो महीने पहले तकनीकी कारणों से दिल्ली के लिए सुबह की सेवा रोक दी गई थी। शाम के समय एक ही सेवा होने से जयवाड़ा से दिल्ली और वहां से विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें उत्पन्न हो गई।
मछलीपट्टणम के सांसद वल्लभनेनी बालशौरी लोगों को मुश्किलों को देखकर हरकत में आ गये। उन्होंने इस मामले को नागरिक उड्डयन मंत्री के संज्ञान में ले गये। इसके साथ ही एयर इंडिया ने मॉर्निंग सर्विस फिर से शुरू करने का फैसला किया। विजयवाड़ा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्री अगले महीने 3 तारीख से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।