England vs INDIA: चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से, भारत के खिलाड़ियों को रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने का सुनहरा मौका

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार सितंबर से द लंदन ओवल में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट मैच ड्रा रहने के बाद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में जीत हासिल की थी। वहीं, लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज को बराबर कर दिया है।

द लंदन ओवल का मैदान स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में उम्मीद है कि अश्विन को चौथ टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवनमें मौका मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल स्पिनर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 23 मैच में 95 विकेट लिये हैं। अनिल कुंबले ने 19 टेस्ट में 92 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हासिल किये हैं।

इसी क्रम में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक टेस्ट में 19 मैच में 88 विकेट लिए हैं। यानि 12 विकेट लेते ही अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। इसके अलावा चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है।

विराट कोहली एक रन बनाते ही वो अपने इंटरनेशनल कॅरियर में 23,000 रन पूरा कर लेंगे। ऐसा करती ही कोहली भारत के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 23,000 या उससे ज्यादा रन दर्ज है। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 34,357 रन दर्ज हैृ। भारत के दीवार राहुल द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 24.064 रन दर्ज है।

हिट मैन रोहित शर्मा भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरा करने के करीब हैं। चौथे टेस्ट में रोहित 22 रन बनाते है तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी होंगे। अबतक रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14, 978 रन बनाए हैं। इनमें 40 शतक दर्ज है।

बुमराह के पास भी एक खास कमाल करने का मौका है। बुमराह ने अबतक टेस्ट में 97 विकेट हासिल किए हैं। चौथे टेस्ट में यदि भारतीय तेज गेंदबाज ने 3 विकेट हासिल कर लिया तो टेस्ट में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X