हैदराबाद: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा (Federation Internationale de Football Association) विश्व कप 2022 की शुरुआत रविवार (20 नवंबर) से हो रही है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी कतर कर कर रहा है यहां के आठ स्टेडियमों में विश्व कप के मुकाबले खेले जाएंगे। यह विश्व कप 29 दिनों तक खेला जाएगा। इसमें कुल 32 टीमें भाग ले रही है। इस दौरान 64 मैच खेले जाएंगे। चर्चा है कि हर चार साल में होने वाले इस विश्व कप की तैयारी के लिए कतर ने पानी की तरह पैसे को बहाया है। हजारों करोड़ खर्च कर कतर अब इसका आयोजन करने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों के ऊपर भी पैसों की बारिश होना तय है।
फुटबॉल एक ग्लोबल खेल है। यही कारण है कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में टीमें हिस्सा लेती। कई देश तो ऐसे भी हैं जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाते हैं। सिर्फ इस खेल की लोकप्रियता के कारण नहीं बल्कि टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम पर होने वाली इनामी रकम भी खेल के इस महाकुंभ में टीम को भाग लेने के लिए आकर्षित करती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फीफा विश्व कप में चैंपियन बनने वाली को 344 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

वहीं फुटबॉल विश्व कप 2022 में कुल प्राइज मनी 3568 करोड़ रुपए है। सिर्फ खिताबी जीतने वाली टीम पर ही पैसों की बारिश नहीं होगी, बल्कि रनरअप रहने वाली भी मालामाल हो जाएगी। इस टूर्नामेंट में उप विजेता रहने वाली टीम को 245 करोड़ की धनराशि मिलेगी। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 219 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर अपना सफर खत्म करने वाली टीम को 202 करोड़ रुपए मिलेंगे। फीफा विश्व कप 2022 में सिर्फ विजेता और उपविजेता टीम ही नहीं, सबसे फिसड्डी टीम को भी करोड़ रुपए मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे निचले स्तर पर रहने वाली टीम को भी 72 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह धनराशि उस टीम के लिए तय की गई है जो पहले ही दौर से बाहर होगी। ऐसे में अगर फीफा विश्व कप में मिलने वाली प्राइज मनी की तुलना क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेलों में मिलने वाले प्राइज मनी से करें तो भी यह काफी अधिक है। यही कारण है कि पूरे विश्व कप में फुटबॉल का फीवर अपने चरम पर रहता है।
फीफा विश्व कप आनंद उठाने के लिए दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमी कतर आ चुके हैं। मैच के देखने के लिए लाखों रुपए खर्च कर उन्होंने टिकट खरीदा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें कतर में कई तरह की चीजें फ्री में मिलेगी। दरअसल फीफा विश्व कप का लुत्फ उठाने कतर आए फैंस को यहां एक हैय्या कार्ड दिया जाएगा। यह कार्ड एक तरह से कतर में एंट्री पास की तरह है। इसके बिना देश में भी एंट्री नहीं मिल पाएगी। कार्ड धारक ही फुटबॉल मैच देखने के लिए स्टेडियम में जा सकेंगे। इस कार्ड से मैच के दिन फैंस फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कतर आने वाले बच्चों को भी यह कार्ड जरूरी होगा। इस हैया कार्ड के लिए फीफा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान लोगों को अपना विवरण भरना जिसमें कतर में रुकने की जानकारी के अलावा इमरजेंसी कॉन्टैक्ट आदि की जानकारी देनी होगी। इस कार्ड के होने से कतर में वीजा की जरूरत नहीं होगी और 23 जनवरी 2023 तक फैंस इस कार्ड को दिखाकर रुक सकते हैं। (एजेंसियां)