हैदराबाद : सिद्दिपेट जिले के कोंडा पोचम्मा परियोजना में डूब गये पांच युवकों के शव मिले हैं। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शव परियोजना के बाहर निकाले गये।
पुलिस ने बताया कि पहले दिनेश्वर का शव मिला। इसके बाद लोहित, धनुष, जतिन और श्रीनिवास के शव बाहर निकाले गये। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गज्वेल अस्पताल भेज दिये गये। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
संबंधित खबर-
गैरतलब है कि हैदराबाद के मुशीराबाद इलाके के रहने वाले सात दोस्त – धनुष, लोहित, चीकटला दिनेश्वर, साहिल, जतिन, मृगांक और इब्राहिम – सिद्दीपेट में कोंडापोचम्मा सागर परियोजना देखने के लिए गए और डूब गये।