हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष के योग में श्रीमती उमा तिवारी के साथ श्रीमती शोभा देशपांडे और रमाकांत अग्रवाल ने मिलकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों को योग,आसन, ध्यान, समाधि से अवगत कराया और मंच से आसान और सूक्ष्म व्यायाम करवाया।
आर्य कन्या विद्यालय के साथ-साथ जीनीयस एजुकेशन एकेडमी और विहंगम योग ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया और योग के विषय में छात्रों और विद्यालय के अध्यापकों और अतिथियों को भी योग के महत्व को बहुत ही आकर्षक कर आसान विधि से करवाया और उसका महत्व समझाया कि यह कितना आपके शरीर के लिए लाभकारी है। प्रतिदिन योग करने के महत्व पर जोर दिया गया।

आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल से प्रधानाचार्य उमा तिवारी, श्रीमती धनलक्ष्मी, श्रीमती सुधारानी, पदमा, चित्रा, मालिनी, राजेंद्र और कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, अंतरंग सदस्य डॉ. प्रताप रूद्र, भक्त राम आदि ने भाग लिया। जीनीयस एजुकेशन एकेडमी की ओर से उनकी अध्यक्षा डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती शोभा देशपांडे आदि उपस्थित रहे। विहंगम योग की ओर से रमाकांत अग्रवाल ने प्रतिनिधित्व किया।
यह भी पढ़ें-
हर्षोल्लास के साथ दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संपन्न हुआ। श्रीमती उमा तिवारी, श्रीमती शोभा देशपांडे, रमाकांत अग्रवाल एवं भक्त राम का योग दिवस पर स्वागत किया गया। डॉ. प्रताप रूद्र जी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
यह भी पढ़ें-