हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी की सौ साल की दुआ करते हुए पुराने शहर में 101 बकरे की बलि, शामिल हुए यह विधायक

हैदराबाद: एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को हमला किया गया। इस हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गये थे। इस घटना के बाद हैदराबाद के पूराने शहर में अनेक दुकानें बंद कर दिये गये। अगले दिन शुक्रवार को ओवैसी लंबी आयु की कामना करते हुए मस्जिदों में विशेष प्रार्थना किये गये। इस प्रार्थना कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भाग लिया।

इसी क्रम में रविवार को याकतपुरा के व्यापारी मोहम्मद शकील ने असदुद्दीन ओवैसी के उत्तम स्वस्थ और सौ साल की दुआ करते हुए 101 बकरे (सदखा) की बलि दी हैं। एक प्रशंसक शकील ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी फायरिंग में बाल-बाल बच गये थे। इसके चलते बाग एजहनारा के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मलकपेट विधायक बलाला ने भी भाग लिया।

आपको बता दें कि हाल ही में मेठ चुनाव प्रचार सभाओं में भाग लेने के बाद दिल्ली आते समय असदुद्दीन ओवैसी पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं। इस फायरिंग में ओवैसी बाल-बाल बच गये। पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दो आरोलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हिंदू विरोधी भाषण देने के कारण ही ओवैसी पर गोलियां चलाई है। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में ओवैसी हिंदुओं को भड़का रहे हैं। उनके भाषण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसके चलते ओवैसी पर फायरिंग की है।

अगले दिन सरकार ने ओवैसी को सुरक्षा के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की। मगर ओवैसी जेड सुरक्षा को ठुकरा दिया। ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि वह घुटन की जिंदगी नहीं जीना चाहता। साथ ही कहा कि मैं मौत से नहीं डरता हूं। मगर हमला करने वाले कौन है? इसकी जांच की जाये और आरोपियों को कड़ी सजा मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X