हैदराबाद : तेलंगाना में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। टोल प्लाजा के पास खड़ी लॉरी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह सड़क हादसा नेरडिगोंडा मंडल के रोल मामडा टोल प्लाजा के पास रात को हुआ।
हादसे में सुरेश (31) और सायन्ना (45) की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बोथ सरकार अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्रतिक्षा है। पुलिस मामले की छानबी कर रही है।
यह भी पढ़ें-
मेडचल ओआरआर पर सड़क दुर्घटना, एक की मौत
दूसरी ओर मेडचल ओआरआर पर सड़क दुर्घटना हुआ। मंगलवार सुबह पटानचुरु से मेडचल की ओर आते समय सुतारीगुड़ा गांव के के पास डीसीएम ने एक खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। डीसीएम चालक ने जैसे ही वाहन से बाहर निकलकर चेक करते समय पीछे से आ रहे दूसरे कंटेनर ने डीसीएम चालक को टक्कर मार दी।
पुलिस ने डीसीएम चालक रविकुमार की पहचान मेडचल मंडल के सुतारीगुडा गांव निवासी के रूप में की है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया। मेडचल पुलिस मामला दर्ज कर लिया गया है औरजांच कर रही है।