तीसरा दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन-2024, तारीख, समय और स्थान जाननें के लिए जरूर पढ़ें यह खबर

तृशूर/हैदराबाद: रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (भोपाल) एवं डॉक्टर सीवी रामन विश्वविद्यालय (बिलासपुर) के सहयोग से विकल्प तृशूर के संयुक्त तत्वावधान में तीसरा दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन-2024 आयोजन आगामी 27 और 28 दिसंबर को केरल के तृशूर जिले में किया जाएगा। 27 को सुबह 10 बजे विख्यात लेखिका मधु कांकरिया साहित्य सम्मेलना का उद्घाटन करेंगी।

इस दौरान प्रसिद्ध रचनाकार एवं रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे बीज भाषण देंगे। साथ ही प्रोफेसर प्रभाशंकर नेमी (कर्नाटक), प्रोफेसर शशि मुदिराज (तेलंगाना), प्रोफेसर वाई शिवराम रेड्डी (आंध्र प्रदेश), डॉक्टर एम गोविंदराजन (तमिलनाडु), डॉ जे बाबू (केरल), डॉ जे सुरेंद्रन (पांडिच्चेरी) डॉक्टर वृषालि मंडरेकर (गोवा) जैसे दक्षिण भारत के वरिष्ठ हिंदी विद्वानों का सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

पांडिच्चेरी की पद्मप्रिया की ओर से तीन पुरस्कार- डॉ आरसू (केरल) डॉ आर राजलक्ष्मी कृष्णन (तमिलनाडु) एवं डॉक्टर के जी प्रभाकरन (केरल) को प्रदान किया जाएगा। इस संदर्भ में प्रोफेसर उपुल रंजीत प्रोफेसर (श्रीलंका) डॉक्टर संतोष कुमार अरोड़ा (आर्मेनिया), लीलाधर मंडलोई (नई दिल्ली) प्रोफेसर शशि गुजरात (तेलंगाना), प्रोफेसर बीरुपाल सिंह यादव (हरियाणा), डॉक्टर मंजूनाथ (कर्नाटक) डॉ आरसू (केरल) डॉक्टर अनामिका अनु (केरल) आदि साहित्यकारों का विभिन्न सत्रों में व्याख्यान होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाषा और साहित्य: वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भाषाओं का भविष्य, समाज और कविता, समाज और कथा साहित्य, एआई के जमाने में हिंदी आदि विषयों पर बहस (चर्चा) होगी। इस साहित्य सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों की पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा जन विकल्प पत्रिका के अंक-18 का लोकार्पित किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी होगा।

इस संवाददाता सम्मेलन में आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ के जी प्रभाकरन, महासंयोजक डॉक्टर वी जी गोपालकृष्णन, संयोजिका मीरा मेनन, विकल्प तृशूार की कोषाध्यक्ष शोभना जे एवं विकल्प की कार्यकरिणी समिति की सदस्या केएस मनीषा ने भाग लिया। आयोजकों ने हिंदी साहित्यकारों को बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X