हैदराबाद : कहानीवाला आर्ट्स एंड थिएटर के तत्वावधान में ‘एक शाम कहानियों के नाम’ का मंचन आगामी 29 दिसम्बर को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक लामकान में किया जाएगा। कहानीवाला आर्ट्स एंड थिएटर संस्था के संस्थापक सुहास भटनागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल आठ सदस्य अपनी-अपनी कहानियों सुनायेंगे। सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।
यह भी पढ़ें-
गौतलब है कि इससे पहले कहानीवाला आर्ट्स एंड थिएटर ने अब तक चार नाटकों का लेखन और निर्देशन कर चुका है। इसी साल हैदराबाद लिटरेरी फेस्टिवल और मौलाना आज़ाद राष्ट्रिय उर्दू विश्वविद्यालय में स्टोरीटेलिंग का सफल आयोजन किया है। सुहास भटनागर ने महानगर के सभी नाटक प्रेमियों से ‘एक शाम कहानियों के नाम’ में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।