हैदराबाद: तेलंगाना में 10वीं (SSC) की पूरक परीक्षा जारी है। परीक्षा के दौरान तेलंगाना में एक दिलचस्प पहलू सामने आया है। एटुरनागरम के जिला परिषद हाई स्कूल में मंगलवार को सिर्फ एक छात्र ने परीक्षा लिखी। लेकिन उस परीक्षा को कराने के लिए 8 लोगों को एक साथ ड्यूटी पर तैनात थे।
मुलुगु जिले के ताडवाई मंडल के काटापुर जेडडीपी हाई स्कूल में साई कुमार कक्षा 10वीं की परीक्षा के दौरान हिंदी की परीक्षा नहीं लिख सका था। क्योंकि उस दिन उसकी बड़ी बहन की शादी थी। उस स्कूल के सभी छात्रों ने दसवीं के रिजल्ट में हिंदी परीक्षा पास की। इसी क्रम में साई कुमार को हिंदी पूरक परीक्षा लिखना पड़ा।
परीक्षा लिखने वाले एक या सौ लोग हों, नियम तो एक होता है। इसीलिए अधिकारियों ने उसी के अनुसार व्यवस्था की। हिंदी पेपर की पूरक परीक्षा लिखने आए साईकुमार के लिए एक मुख्य अधीक्षक, एक विभागीय अधिकारी, एक सीसी, एक निरीक्षक और चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात किये गये थे।
परीक्षा के बाद सभी अधिकारियों ने छात्र के साथ फोटो खिंचवाई और अपने अनुभव साझा किये। यह घटना केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, पूरे तेलंगाना में चर्चा का विषय बन गया है।