हैदराबाद: तेलंगाना सरकार की ओर से पहली बार आधिकारिक तौर पर आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री केसीआर पब्लिक गार्डेन्स में पुलिस से सलामी लेकर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी क्रम में तेलंगाना के मंत्री, नेता और गणमान्य व्यक्ति सभी जिला केंद्रों में ध्वजारोहण कर उत्सव में भाग लेंगे।
दोपहर तीन बजे के बाद केसीआर तेलंगाना आदिवासी और बंजारा आत्मीय सम्मेलन में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे। हैदराबाद के एनटीआर स्टेडियम में होने वाले इस समारोह की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इस सभा में 33 जिलों से 2300 बसों में एक लाख लोगों को पहुंचने की उम्मीद है।
सीएस सोमेश कुमार ने संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम केसीआर कुमराम भीम आदिवासी भवन और सेवालाल बंजारा भवन का उद्घाटन करने के बाद एनटीआर स्टेडियम जाएंगे। नेकलेस रोड से एनटीआर स्टेडियम तक 30 कला रूपों में कलाकारों के साथ रैली निकाली जाएगी। इस रैली में गुस्साड़ी, गोंड, लम्बाडी आदि कलाकार भाग लेंगे। इसके अलावा तेलंगाना के 18 को जिला केंद्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :