Good News: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी गोवा में दस्तक, तेजी से बढ़ रही है आगे, इन जिलों में हो रही हैं बारिश

हैदराबाद: दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार शुक्रवार को गोवा पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह से ही गोवा के दोनों जिलों- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा में मानसून का असर दिखाई दिया। इन दो जिलों में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को मानसून ने मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों के साथ-साथ पूरे गोवा और उससे सटे कुछ कोंकण क्षेत्रों में मानसून प्रवेश किया है। इसके चलते इन क्षेत्रों में अगले 3-4 दिनों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा बहने का पूर्वानुमान है।

इसी क्रम में गोवा सरकार ने 1 जून से ही समंदर में मछली पकड़ने पर रोक लगा रखी है। अब भारतीय मौसम विभाग ने मछुआरों को 14 जून तक समंदर में बिल्कुल नहीं जाने की सलाह दी है। IMD के मुताबिक अब मानसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों की तरफ बढ़ गया है। यह पूरे गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ और हिस्से शामिल हैं। अगले 5 दिन तक पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही अगले 2 दिन तक दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में गरम हवा जारी रहने की भी संभावना जताई गई है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X