मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की जांच मुंबई पुलिस तेज कर दी है। पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश कर रही है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 टीमें तैनात की है। हमला करने बाद वो कहां गया यह पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है।
पुलिस की जांच में एक अहम बात सामने आया है कि आरोपी को आखिरी बार बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में हमलावर दिखाई दिया है। पुलिस को शक है कि उसने यहां से लोकल ट्रेन पकड़ ली है। पुलिस की टीमें वसई और नालासोपारा में हमलावर की तलाश कर रही है।
पुलिस के संदेह है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शातिर चोर है। पुलिस का मानना है हमलावर इससे पहले चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इससे पहले पुलिस ने अभिनेता के घर में काम करने वाले दो महिलाओं को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। इसमें से एक महिला को छोड़ दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
इसी क्रम में डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि हम इस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हमें रात लगभग दो बजे सूचना मिली थी कि एक चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया है। इसके बाद हम फौरन मौके पर पहुंचे। सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।
Also Read-
अभिनेता फिलहाल अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। सैफ की सर्जरी सफल हो गई। इस पर अभिनेता की टीम ने डॉक्टरों का शुक्रिया किया। साथ ही उन सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया, जो एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। (एजेंसियां)