दिल्ली चुनाव प्रचार में दहाड़ेंगे राहुल गांधी, इस विधानसभा में कर सकते हैं चुनाव प्रचार आगाज

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के लिए कमर कस ली है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 जनवरी को पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि 13 जनवरी को राहुल गांधी की पहली सभा होगी।

खबर है कि राहुल गांधी पहली सभा मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र सीलमपुर में करेंगे और इसके बाद बादली, ओखला और कस्तूरबानगर में भी जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, कन्हैया कुमार और कई अन्य नेता भी आने वाले दिनों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Also Read-

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी को ‘सत्ता विरोधी लहर’ का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अरविंद केजरीवाल ‘घबरा गए हैं’ और अपने सहयोगियों के माध्यम से कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम उनकी पार्टी के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को समर्थन देने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और अगर गठबंधन का कोई नेता इस तरह का बयान दे रहा है तो वह अपनी व्यक्तिगत राय दे रहा है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X