हैदराबाद : डी एन ए फिंगरप्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) द्वारा विश्व हिन्दी दिवस का आयोजन बेहद सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जी. रवीन्दर, प्रमुख, प्रशासन, वी. के. मिश्रा, प्रभारी-एस.ई.एफ. एवं श्री बी. येसुदासु, हिन्दी संपर्क अधिकारी एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री वी. संतोषी दीपिका, राजभाषा सलाहकार द्वारा सभी मंचासीन अतिथियों एवं स्टाफ का स्वागत से हुई। विश्व हिन्दी दिवस मनाने के लिए हर वर्ष भारत सरकार द्वारा एक थीम जारी किया जाता है। इस वर्ष का थीम- “हिन्दी: एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज़” है।
विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर बी. येसुदासु, हिन्दी संपर्क अधिकारी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने हिन्दी का वैश्विक महत्व, हिन्दी का इतिहास, हिन्दी साहित्य, हिन्दी और तकनीक और हिन्दी का प्रचार-प्रसार के महत्व पर ज़ोर डाला। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दी को वैश्विक स्तर पर फैलाने के लिए हमें इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देना चाहिए। इसके उपलक्ष्य में सभी स्टाफ के लिए एक रोचक और विचारोत्तेजक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी भाषायी प्रतिभा और वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया।
पूरी तरह हिन्दी में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिन्दी भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित करना और स्टाफ में सहज अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था। स्टाफ ने “सोशल मीडिया – समाज के लिए वरदान या अभिशाप?” विषय पर जोरदार बहस की, जिससे आज के वैश्वीकरण के दौर में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद हुई बहसों को जी. रवीन्दर एवं वी. के. मिश्रा द्वारा जज किया गया। स्टाफ का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिसमें कई लोगों ने उत्कृष्ट विश्लेषणात्मक कौशल और प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शानदार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से विश्व हिन्दी दिवस का यह उत्सव न केवल हिन्दी भाषा की सुंदरता और महत्व को उजागर करता है, बल्कि सभी प्रतिभागियों और दर्शकों में एकता और सांस्कृतिक गर्व की भावना को भी बढ़ावा देता है।
Also Read-
सभी स्टाफ को दो टीम बनाकर इस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जबकि, दोनों टीम के अधिकारियों द्वारा प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया गया। निर्णायकगण द्वारा प्रतियोगिता के विजेता ई. वी. राव के टीम को पुरस्कृत किया गया। सराहना के प्रतीक के रूप में दूसरे टीम लीडर नितीन पाठक के टीम को भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार के आयोजन हिन्दी भाषा के विकास और उसके प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सुश्री वी. संतोषी दीपिका, राजभाषा सलाहकार ने किया।