हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने रविवार को सहसचिव पंकज कुमार के आवास पर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति दिया कि विगत 26 जनवरी को सफलतापूर्वक आयोजित वार्षिकोत्सव की समीक्षा हेतु यह बैठक बुलाई गई। इस बैठक में वार्षिकोत्सव से संबंधित सभी विषयों पर बारीकी से चर्चा की गई और सभी सदस्यों के विचार जाने गये।
ख़ामियों को डायरी में नोट
बैठक में उपस्थित सदस्य कार्यक्रम की सफलता पर संतुष्ट नज़र आये परंतु छोटी मोटी ख़ामियों को भी नज़रअंदाज़ नहीं करने का सुझाव दिया ताकि आगामी कार्यक्रमों का आयोजन दोषरहित किया जा सके। अतः बारीकियों से कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए ख़ामियों को डायरी में नोट किया गया ताकि अगली बार इसका निदान करने में आसानी हो। वार्षिकोत्सव की आय और व्यय पर विस्तृत चर्चा हुई और अधिक खर्च को सदस्यों ने आपस में बाँटकर हिसाब-किताब बराबर किया।

महत्वपूर्ण सुझाव
समाज को और बेहतर बनाने, अधिक से अधिक सदस्यों को समाज से जोड़ने और विभिन्न क्षेत्रों के ब्रह्मर्षियों को एक दूसरे के तथा समाज के और क़रीब लाने हेतु श्री गोविंद जी राय ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और इस सुझाव पर जल्द से जल्द अमल करने का निर्णय लिया गया।
परशुराम मंदिर
महासचिव के सुझाव पर बैठक में परशुराम मंदिर से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई जिसमें सर्वप्रथम मंदिर के प्रवेश द्वार को ठीक करना और मंदिर परिसर के अंदर घास और टाइल्स लगाकर खूबसूरत एवं सुविधाजनक बनाने को प्राथमिक तौर पर संपन्न करने का फ़ैसला लिया गया।
होली का त्योहार
अगले माह होली का त्योहार है और परम्परानुसार ब्रह्मर्षि इसके उपलक्ष्य में होली मिलन का आयोजन करता आ रहा है। अतः बैठक में इसकी भी चर्चा की गई और इस आयोजन हेतु 12 मार्च का दिन अस्थायी रूप से तय किया गया। कार्यक्रम हेतु योग्य स्थान की खोज करने की ज़िम्मेदारी श्रीमती सुधा राय, श्री मोहन कुमार एवं श्री अमर सिंह को दी गई।
बहुमूल्य सुझाव
पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा शर्मा, कॉर्डिनेटर रंजीत शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह, सहसचिव तिरुपति राय, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रगति सिंह, श्री पंकज सिंह, डॉ आशा मिश्रा और श्रीमती प्रियंका सिंह के बहुमूल्य सुझाव सराहनीय रहे। श्री बिपिन कुमार, श्री अनुराग शर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती निश्चला राय, श्रीमती बंटी आदि ने बैठक में उपस्थित होकर सहभागिता निभाई। वार्षिकोत्सव की सफलता की बधाई और अग्रिम कार्यक्रमों की शुभकामना के साथ श्री आर एस शर्मा ने आभार प्रदर्शित किया।