IPL 2023: छह टीमों के बीच हैं प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, दुआ और जीत का ऐसा है गणित

हैदराबाद: ईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। अबतक केवल एक ही टीम है प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। गुजरात टाइटंस ने 13 मैच में 9 मैच में जीत हासिल की और 18 अंक के साथ नंबर वन पर है। इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमें और कौन सी होगी, इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस समय  सीएसके और लखनऊ के 15-15 अंक हैं। वहीं, आरसीबी, राजस्थान और मुंबई के 14 अंक हैं। इसके अलावा केकेआर की टीम 12 अंक के साथ रेस में बनी हुई है। पंजाब को छोड़कर सभी टीमों को 1-1 मैच और खेलने हैं।

हालांकि पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई है। वहीं केकेआर यदि प्लेऑफ में पहुंचता है तो ये चमत्कार ही होगा। क्योंकि कोलकाता के इस समय 12 अंक हैं और एक मैच इस टीम को और खेलनी है। दूसरी ओर सीएसके, लखनऊ, राजस्थान, आरसीबी, मुंबई और केकेआर में से कोई 3 टीम होगी जो टॉप 4 में अपनी जगह को बना सकती है। जानते हैं इन टीमों के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का गणित।

सीएसके (15 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR+0.381)-दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी मुकाबला

एमएस धोनी की सीएसके की टीम सीएसके को अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। यह जीत ही सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ कर सकती है। सीएसके की टीम को हर हाल में आज के मैच भारी अंतर से जीत हासिल करनी होगी। क्योंकि इस समय लखनऊ के भी 15 अंक हैं। इसके अलावा यदि इस मैच में सीएसके को हार मिलती है, तब भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। बस दूसरी टीम लखनऊ, आरसीबी और मुंबई को उनके अगले मैच में हार हो जाये।

एलएसजी (15 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR+0.304)- केकेआर  से आखिली मुकाबला

लखनऊ को अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी। केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। केकेआर के खिलाफ भारी अंतर के साथ केकेआर को जीत मिलती है तो लखनऊ टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर पाएगी। यदि केकेआर लखनऊ को हरा देता है तो भी लखनऊ के पास प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने का एक मौका होगा। लखनऊ को सीएसके, आरसीबी या मुंबई इंडियंस के हारने की दुआ करनी होगी। 

आरसीबी (14 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR+0.180)- गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला

आरसीबी का रन रेट पिछले दो मैचों में बड़ी जीत के कारण अच्छा हुआ है। अब अपने आखिरी मैच में आरसीबी की टीम यदि गुजरात को हरा देती है तो टॉप 4 में अपनी जगह बना पाने में सफल हो जाएगी। लेकिन आरसीबी को ये दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद को बड़े अंतर के साथ हराये। आरसीसबी की रन-रेट मुंबई इंडियंस की तुलना में काफी बेहतर है। इसके अलावा यदि आरसीबी और मुंबई अपने आखिरी मैच हार जाती है तो नेट रन रेट के कारण आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो जाएगा। यदि केकेआर लखनऊ को बड़े अंतर से हराता है और मुंबई और आरसीबी दोनों अपने मैच हार जाते हैं, ऐसे में नेट रन रेट के की भूमिका यहां अहम हो जाएगी। ऐसे में फायदा आरसीबी को होगा। आरसीबी के पास तीनों टीमों से बेहतर रन रेट है। 

मुंबई इंडियंस (14 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR-0.128)- SRH से मुकाबला

पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। हालाँकि, वे अपने अंतिम मैच में हैदराबाद की टीम का सामना करने वाली है। मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इसके अलावा मु्ंबई को दुआ करनी होगी कि चेन्नई, आरसीबी और लखनऊ में से कोई एक टीम को उनके आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़े, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद को हराने के बाद 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो जाएगा। मुंबई के पास शीर्ष-दो में जगह बनाने का मौका है। बशर्ते सीएसके, एलएसजी और आरसीबी को उनके मैच में हार मिले, वहीं, रोहित शर्मा की टीम को हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत हो।

राजस्थान रॉयल्स (14 अंक, 14 मैच, NRR+0.148)

राजस्थान की टीम को अब दुआ करनी होगी कि केकेआर अपने आखिरी मैच में लखनऊ को 103 रन के कम अंतर से हरा दे, या फिर लखनऊ यह मैच जीत जाए। वहीं, हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा दे। इसके अलावा गुजरात भी आरसीबी को मैच में 5 रन से ज्यादा के अंतर से हरा पाने में सफल रहे। 

केकेआर (12 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR-0.256)- लखनऊ के साथ मुकाबला 

शीर्ष-4 में प्रवेश करने का मौका पाने के लिए केकेआऱ को न केवल एलएसजी को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि दूसरी टीम के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। केकेआरR को क्वॉलिफाई करने के लिए ये दुआ करनी होगी कि आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम को बड़े अंतर से हार जाये। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X