तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में आंध्र प्रदेश के जवान साईंतेजा की मौत, गांव में छा गया मातम

अमरावती : तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में आंध्र प्रदेश के एक जवान की मौत हो गई। चित्तूर जिले के कुरबलकोटा मंडल के एगुवरेगड़ा गांव निवासी और लांस नायक के पद पर कार्यरत साईतेजा की मौत ह गई। साईतेजा सीडीएस बिपिन रावत के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत था। 2013 में बैंगलोर रेजिमेंट से सेना के सैनिक के रूप में उसका चयन किया गया था।

एक सैनिक के रूप में कर्तव्यों का पालन करते हुए साईतेजा ने साल 2014 में पैरा कमांडो परीक्षा लिखी और उसका चयन किया गया। इसके बाद वह 11वें पैरा में लांस नायक से जुड़ गये। पिछले साल तक साईतेजा बैंगलोर के आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनर के तौर पर काम कर रहा था। इसके बाद में सीडीएस के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड के रूप में शामिल हो गया। साईतेजा को पत्नी और दो बच्चे हैं। वर्तमान में उसका परिवार आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले में रहता है।

बुधवार को सुबह वेलिंग्टन के लिए रवाना होने से पहले साईतेजा ने वीडियो कॉल के जरिए पत्नी और बच्चों से बात की। इसके बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। साईतेजा की मौत से उसके गांव में मातम छा गया है। साईतेजा के निधन पर चित्तूर जिले के अनेक लोगों ने गहरा दुख जताया है।

संबंधित खबर :

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS Bipin Rawat, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य की मौत (वीडियो)

आपको बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य की मौत हो गई। हादसे में जीवित बचे इकलौते शख्स हैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह। उनका इलाज अस्पताल में जारी है। इंडियन एयरफोर्स अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिका समेत कई अफसर सवार थे। एक खबर के मुताबिक खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गय हैं। गुरुवार को संसद में इस हादसे के बारे में घोषणा की जाएगी।

मृतकों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरुसेवक सिंह, नायक जितेंदर सिंह, लांस नायक बी साईंतेजा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X