India vs West Indies: अक्षर पटेल ने छक्का मारकर दिलाई जीत, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

हैदराबाद: ऑलराउंडर अक्षर पटेल की शानदार अर्धशतकीय पारी के बल पर भारत ने दूसरा वनडे 2 विकेट से जीता। इस तरह तीन मैच की सीरीज में भारत सीरिज जीत लिया है। भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 12वीं जीत है। क्वींवस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद मैदान पर टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाये। भारत को इस जीत के लिए अंत तक लड़ना पड़ा। एक वक्त मैच हाथ से निकलता लग रहा था, लेकिन बेहद नाजुक मौके पर अक्षर पटेल ने कॅरियर की पहली 50 लगाई। इसके चलते यह शानदार जीत हाथ लगी।

इस जीत के साथ ही भारत किसी देश के खिलाफ लगातार सीरीज अपने करने का रेकॉर्ड अपने नाम कर चुका है। यह साल 2007 से लेकर अब तक भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार 12 सीरीज जीत है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान का रेकॉर्ड तोड़ा। पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ साल 1996 से अब तक लगातार 11 सीरीज जीती थी।

भारत ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर नहीं हारने का सिलसिला जारी रखा। यह मैदान उसके लिए अपने गढ़ की तरह है। जहां टीम अब पिछले 10 वनडे मुकाबलों में से नौ जीत हासिल कर चुकी है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला गया था।। साथ ही यह कैरेबियाई टीम की लगातार आठवीं वनडे इंटरनेशनल सीरीज हार है।

संबंधित खबर:

अक्षर पटेल बाएं हाथ के स्लोआर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं। अपने कॅरियर का 40वां एकदिवसीय मैच खेल रहे। निचले क्रम में बैटिंग भी कर लेते हैं। आईपीएल में कई शानदार पारियां भी खेली हैं। कभी इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं बनाई थी। आज टीम को जरूरत थी। 205 रन पर सारे दिग्गज आउट हो चुके थे। 5 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में उन्होंने पहले दीपक हुड्डा (33), शार्दुल ठाकुर (3), आवेश खान (10) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां बनाई और आखिरी ओवर में छक्का मारकर जीत दिलाई।

श्रेयस अय्यर (63) ने दूसरा अर्धशतक लगाया। पहले मैच में फेल रहे संजू सैमसन ने भी अपने वनडे कॅरियर 54 रन बनाये। मगर दोनों में से कई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शुभमन गिल (43) ने भी जरूर कुछ अच्छा खेले। सूर्यकुमार यादव (9) भी जल्दी आउट हो गये। ऐसा लगा अगर अक्षर नहीं होते तो आज जीतना असंभव था।

ओपनर बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत मेजबान टीम ने छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पहले वनडे में सस्ते में आउट होने वाले होप ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई। उन्होंने काइल मेयर्स (39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन और फिर शामराह ब्रुक्स (35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की भागीदारी निभाई। मगर जीत भारत की हुई। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X