भारतीय स्‍टेट बैंक अमरावती प्रधान कार्यालय में हिन्‍दी गीत गायन प्रतियोगिता का भव्‍य आयोजन, इन प्रतिभागियों ने लगाये चार चांद

हैदराबाद : भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद सभागृह में राजभाषा हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने तथा शासकीय कार्यों में हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग के लिए समर्पित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (बैंक एवं बीमा), हैदराबाद के तत्‍वावधान में समस्‍त बैंक एवं बीमा कंपनियों के प्रतिभागियों द्वारा हिन्‍दी गीत गायन प्रतियोगिता का भव्‍य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों सहित सदस्‍य कार्यालयों से आए राजभाषा अधिकारी एवं प्रभारी राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे।

समस्‍त आगंतुकों का स्‍वागत करते हुए मंडल विकास अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद राहुल सांकृत्‍या ने हिन्‍दी की महत्‍ता को दर्शाते हुए कहा कि हिन्‍दी राष्‍ट्रीय एकता का प्रतीक है एवं पूरे राष्‍ट्र को एक माला में पिरोए है। इस प्रकार के आयोजन से स्‍टाफ सदस्‍यों के बीच विशेषकर हिन्‍दीतर राज्‍यों में हिन्‍दी के विकास को बल मिलता है। साथ ही राष्‍ट्रीयता की भावना बलवती होती है। मुख्‍य महाप्रबंधक भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद राजेश कुमार पटेल के कुशल नेतृत्‍व और मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपादित हुआ।

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (बैंक एवं बीमा), हैदराबाद के सदस्‍य सचिव एवं सहायक महाप्रबंधक अजय तिवारी का स्‍वागत सत्‍कार किया गया। सदस्‍य सचिव एवं सहायक महाप्रबंधक अजय तिवारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता की बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्‍साहित किया। बतौर निर्णायक श्रीमती सरिता सुराणा, वरिष्‍ठ साहित्‍यकार एवं संगीत विशेषज्ञ एवं श्रीमती शुभ्रा मोहंतो उपस्थित रहे। मंडल विकास अधिकारी एवं उप महाप्रबंधक भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद राहुल सांकृत्‍या द्वारा निर्णायकों का स्‍वागत सत्‍कार किया गया। सभी प्रतिभागियों को निर्णायकों ने गीत संगीत की बारिकीयों से अवगत कराया तथा भावी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं संप्रेषित किया।

यह भी पढ़ें-

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा) भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद रजनीश कुमार यादव ने किया। एवं नाबार्ड बैंक (आंध्र) के हरप्रीत सिंह पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा) भारतीय स्‍टेट बैंक, अमरावती स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, गनफौण्‍ड्री, हैदराबाद रजनीश कुमार यादव द्वारा धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X