हैदराबाद : हिंदी प्रचार सभा की ओर से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महबूबनगर अंचल कार्यालय के बैंक मैंनेजर एवं स्टॉफ ने तेलुगु भाषा प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस उपलक्ष्य में हिंदी प्रचार सभा के प्रधान मंत्री एस. गैबुवली के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में एस. गैबुवली, कोषाध्यक्ष एस. गिरिधर राव, विशेष अधिकारी श्रुतिकांत भारती, कानूनी सलाहकार जे. वेंकटराम नरसिंहा रेड्डी, रजिस्ट्रार डॉ. शंकर सिंह ठाकुर, सभा के मंत्री एवं प्रशिक्षक ए. के. राज तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

साथ ही सभा के पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त मैंनेजर एवं स्टॉफ को संबोधित किया और बधाई दीं। यूनियन बैंक ने हमें यह अवसर प्रदान किया इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी श्रीनिवास मूर्ति तथा ए. मुरली कृष्ण को बधाई दी।
Also Read-
इस अवसर पर बैंक अधिकारी श्रीनिवास मूर्ति एवं ए. मुरली कृष्ण ने बताया कि यह प्रशिक्षण अपने बैंक कार्यों के लिए बहुत उपयोगी होगा। तेलुगु भाषा प्रशिक्षण सुचारु रूप से पूर्ण करने पर सभा के पदाधिकारीयों को शुभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक के सहायक प्रबंधक राजभाषा अश्विनी सिंह चव्हाण, बैंक स्टॉफ और अन्य ने भाग लिया।
