हैदराबाद : डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एवं निदान केंद्र (सीडीएफडी) द्वारा 14-29 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। राजभाषा सलाहकार वी. संतोषी दीपिका ने समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत किया। हिन्दी पखवाड़े के दौरान स्टाफ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। जैसाकि हिन्दी भाषी एवं हिन्दीतर भाषी स्टाफ के लिए निबंध लेखन, टिप्पण / मसौदा लेखन, वाग्मिता / जस्ट-ए-मिनट, अनुवाद और हिन्दी अंताक्षरी थीं।
प्रतियोगिताओं में स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 1 अक्टूबर को हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। निदेशक प्रोफे. उल्लास कोलथुर सीताराम ने संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में यह कहा कि 14 सितंबर को भारत हिन्दी दिवस मना रहा है, जो हिन्दी भाषा को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाए जाने की 75वीं (पचहत्तर वीं) वर्षगांठ का प्रतीक है। देश भर में राजभाषा हीरक जयंती उत्सव मनाया जा रहा है और यह हमारे लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें-
हिन्दी संपर्क अधिकारी बी येसुदासु ने अपने संबोधन में कहा कि समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया। राजभाषा हिन्दी के कार्यन्वयन संबंधी कार्यों में संस्थान के सभी स्टाफ की भूमिका होती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक तिमाही के दौरान आयोजित राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में सभी स्टाफ उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्याशालाओं का लाभ उठायें। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सलाहकार वी संतोषी दीपिका एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी संपर्क अधिकारी बी येसुदासु ने किया।