हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र द्वारा आयोजित 475वें नवीकरण पाठ्यक्रम का समापन समारोह एवं 476वें नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह भी हैदराबाद केंद्र पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. साकेत सहाय एवं सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. योगेन्द्रनाथ मिश्र उपस्थित थे। साथ ही पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. फत्ताराम नायक व कार्यालय अधीक्षक डॉ. एस. राधा भी मंच पर उपस्थित थे। इस पाठ्यक्रम में कुल 20 (महिला-11, पुरुष-09) प्रतिभागी अध्यापकों ने निमित्त उपस्थित रहकर पाठ्यक्रम पूर्ण किया।
पाठ्यक्रम के दौरान अध्यापन कार्य प्रो. गंगाधर वानोडे, डॉ. फत्ताराम नायक, डॉ. योगेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ. कामेश्वरी, डॉ. संध्यादास, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. श्याम सुंदर तथा डॉ. मोहम्मद कमालुद्दीन एवं डॉ. प्रियदर्शिनी ने विशेष व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. वानोडे ने कहा कि हम हिंदीतर प्रदेशों में रहते हैं हमारी मातृभाषा हिंदी नहीं है फिर भी आप लोग हिंदी के विकास के लिए पुरजोर कार्य कर रहे हैं। इस नवीकरण पाठ्यक्रम के माध्यम से आपने हिंदी के ज्ञान में वृद्धि की होगी, अपनी भाषायी तथा मात्रिक त्रुटियों को सुधारा होगा। आपका यह प्रयास होना चाहिए कि छात्रों के साथ अधिक से अधिक हिंदी में व्यवहार करें, वार्तालाप करें तथा उनमें अभिव्यक्ति कौशल का विकास करें।
मुख्य अतिथि डॉ. साकेत सहाय ने कहा कि मैं केंद्रीय हिंदी संस्थान का विद्यार्थी रहा हूँ और आज इस संस्थान में आकर बड़ा गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। हिंदी के विकास के लिए पद्मभूषण डॉ. मोटूरी सत्यनारायण ने इस संस्थान की स्थापना की थी आज हम सबका कर्तव्य है कि उनकी मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएँ। डॉ. योगेंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि आप हिंदी के शिक्षक हैं अपनी कक्षा में हिंदी बोलें जिससे माहौल बनता है। देश के हर नागरिक को हिंदी जानना चाहिए। पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. फत्ताराम नायक ने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इस अवसर पर 475वें नवीकरण पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका ‘स्वर्ण आंध्र प्रदेश’ का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। इस नवीकरण पाठ्यक्रम के दौरान लिए गए पर परीक्षण का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान जी. मस्तान नायक, द्वितीय स्थान सुभानि खान पठान, तृतीय स्थान अब्दुस सलाम खान तथा प्रोत्साहन पुरस्कार बी. मेरिमणी ने प्राप्त किया। इस समारोह में 476वें नवीकरण पाठ्यक्रम के चौदह प्रतिभागी भी उपस्थित थे। इस दौरान 476वें नवीकरण पाठ्यक्र का उद्घाटन समारोह भी संपन्न किया गया।
यह भी पढ़ें-
कार्यक्रम संचालन प्रतिभागी अध्यापक राजू सहोदर धर्नासी ने किया। अतिथियों का स्वागत एव संस्थान परिचय अब्दुस सलाम खान ने दिया। सरस्वती वंदना लक्ष्मी प्रसन्न कुमारी ने की। संस्थान गीत के. नागेश्वर एवं समूह ने प्रस्तुत किया तथा स्वागत गीत डी. नागसुलोचना व आर. कमला ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम से संबंधित मंतव्य सुभानी खान व स्वरचित कविता मेरिमणी व मस्तान नायक तथा गीत शेख महम्मदा, शेख कमल व पापायम्मा तथा देशभक्ति गीत ए. वीरय्या ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पापायम्मा एवं समूह द्वारा बतुकम्मा लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शेख कमल ने दिया।