महावीर इंटरनेशनल की ग्रैंड फिनाले तंबोला नाइट संपन्न

हैदराबाद : महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद सेंटर के 2 वर्षीय कार्यकाल की आज अंतिम फेलोशिप ग्रैंड फिनाले तंबोला नाइट की गई। यहां पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कोषाध्यक्ष वीर प्रीतेश बोहरा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल हैदराबाद सेंटर के 2 वर्षीय कार्यकाल 2021-23 कि यह 16वीं व आखिरी फेलोशिप नाइट थी।

इन 2 वर्षों में कोरोनाकाल से गुजरते हुए भी सेंटर ने 9 बोर्ड मीटिंग तथा 16 सफल फेलोशिप मीटिंग की। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के तत्वावधान में कोंकर सनतनगर द्वारा प्रायोजित तथा रामदेव राव हॉस्पिटल के टीम के साथ मिलकर 6 सफलतम मेडिकल कैंप किए। प्रार्थना के पश्चात चेयर पर्सन वीरा प्रभा दूगड़ ने सभी का स्वागत करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू नव वर्ष हम सबके जीवन में सुख समृद्धि शांति व नव उल्लास लेकर आए।

कल का कार्यक्रम नवरात्रि थीम पर आयोजित था अतः ज्वाइंट सेक्रेट्री वीरा राखी बाफना ने सबका स्वागत करते हुए गरबा व डांडिया से कार्यक्रम की शुरुआत की रंग-बिरंगे परिधान में सज्जित लगभग 70 वीर वीराओं ने गरबा डांडिया का आनंद उठाय। तत्पश्चात नवरात्रि थीम पर तंबोला खिलाया गया जिसमें लगभग 25 मेंबर्स विजेता रहे।

वीर अरुण अनीता खिवसरा ने बेस्ट ड्रेस कपल का अवार्ड हासिल किया बेस्ट ड्रेस मेल का अवार्ड वीर अनिल बोहरा को तथा बेस्ट ड्रेस फीमेल अवार्ड वीरा वर्षा नाहटा के खाते में आया। बेस्ट डांसर का अवार्ड प्रीशा सिसोदिया को मिला जिसने अपने अद्भुत डांस से सबका मन मोह लिया। चेयर पर्सन वीरा प्रभा दूगड़ ने वर्ष 2023:25 के चेयरमैन वीर विनोद जी संचेती का स्वागत किया एवं बधाई दी ।

वीर राजकुमार जी सुराणा को अपैक्स

महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी पद के लिए वीर शील कुमार जैन को रीजन-10 के सेक्रेटरी के लिए वीरा सीमा शील कुमार जैन को अपैक्स मेंबरशिप कमेटी का को कन्वेनर तथा वीरा राखी बाफना को तेलंगाना जोन सेक्रेटरी बनने की हार्दिक बधाइयां दी। मार्च महीने में आने वाले जन्मदिन और एनिवर्सरी की केक कटिंग की गई। तथा वीरा राखी बाफना ने अपनी मधुर आवाज में बार बार यह दिन आए गीत गाया ।

प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन के बाद वीरा अर्चना नाहटा ने सभी को धन्यवाद दिया। सभी मेंबर्स ने स्वादिष्ट खाने का आनंद उठाया तथा सबका साथ एमआई का विकास के नारे के साथ कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X