हैदराबाद : केंद्रीय हिदी संस्थान में वसंत पंचमी पर सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उन्हें पीले फूल व मिष्ठान आदि का भोग लगाकर वसंत उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय हिंदी संस्थान के संस्थापक पद्मभूषण सम्मानित डॉ मोटूरि सत्यनारायण जी को भी उनकी 123वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया।

इस अवसर पर डॉ फत्ताराम नायक ने उनके चरणों में नमन करते हुए उनकी हिंदी सेवा में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला, संस्थान के डॉ दीपेश व्यास ने मोटूरि जी के जीवन संघर्ष के बारे में अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. एस. राधा जी ने वसंत पंचमी पर प्रकृतिक बदलाव एवं उसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें-
संस्थान के अन्य सदस्य डॉ संदीप कुमार ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजन परंपरा एवं आज के दिन उसके महतव को अपने व्याख्यान द्वारा सबके सामने रखा। कार्यक्रम के अंत में शेख मस्तान वली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मोटूरि सत्यनारायण जी को केंद्रीय हिंदी संस्थान की स्थापना के लिए याद किया।