केंद्रीय हिंदी संस्थान: क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर बोले- “कक्षा में मनोरंजनात्मक तरीके से अध्यापन करें अध्यापक” (वीडियो)

आज का सुविचार: – साम्यवाद इश्क नहीं है। साम्यवाद एक हथौड़े के समान है, जो शत्रुओं को कुचलने के काम आता है। (Communism is not love. Communism is a hammer which we use to crush the enemy) – माओ त्से तुंग

हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर तेलंगाना के खम्मम जिले हिंदी अध्यापकों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए 452वां नवीकरण पाठ्यक्रम 10 से 21 अक्टूबर तक केंद्र के भवन में क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। डॉ गंगाधर वानोडे, क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र इस नवीकरण पाठ्यक्रम के संयोजक हैं। उन्होंने पूर्व परीक्षण के द्वारा अध्यापकों के स्तर की जाँच की। इस पाठ्यक्रम में कुल 21 पुरुष प्रतिभागियों ने नियमित कक्षा में उपस्थित होकर भाग लिया।

यह पाठ्यक्रम 10 अक्टूबर को अपराह्न से अध्यापन कार्य हेतु विधिवत कक्षाएँ संचालित की गई। इस पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे ने भाषाविज्ञान के अंतर्गत ध्वनि विचार, उच्चारण, लेखन, व्यावहारिक हिंदी संरचना एवं भाषा परिमार्जन के साथ-साथ ध्वनि विज्ञान, व्याकरण, सर्जनात्मक लेखन, पुस्तक पाठ, अभ्यास चर्चा, मौखिक अभिव्यक्ति, वाचन लेखन का अध्यापन कार्य किया।

डॉ कामेश्वरी ने व्याकरण तथा उसके विविध पक्ष, डॉ पीआर घनाते ने हिंदी भाषा का उद्भव विकास एवं भारतीय संस्कृति, डॉ विनीता कृष्णा सिन्हा ने हिंदी साहित्य का संक्षिप्त इतिहास, पाठ्यपुस्तक चर्चा/विश्लेषण, डॉ राजीव कुमार सिंह ने हिंदी शिक्षण में प्रौद्योगिकी का प्रयोग, हिंदी में रोजगार की संभावनाएं श्री सी पी सिंह ने शिक्षा मनोविज्ञान, पाठयोजना, भाषा कौशल, भाषा शिक्षण एवं साहित्य शिक्षण, डॉ के श्याम सुंदर ने प्रयोजनमूलक हिंदी एवं सृजनात्मक लेखन एवं डॉ अनीता गांगुली ने वाक्य संरचना, संधि तथा समास आदि विषयों की जानकारी दी तथा समस्याओं का समाधान स्मार्ट बोर्ड तथा श्यामपट्ट पर लिखकर किया। प्रो शुभदा वांजपे एवं डॉ अर्चना झा को इस पाठ्यक्रम में विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया।

इसी क्रम में 20 अक्टूबर को ‘पर परीक्षण’ लिया गया। पर परीक्षण का परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित किया गया। पर परीक्षण के आधार पर प्रथम पुरस्कार श्री बाणाला श्रीनिवास, द्वितीय पुरस्कार श्री एस के नईम पाशा तथा संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार श्री एसबीपीआर कृष्णर्जुनाराव एवं मोहम्मद सलीम को प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका ‘दर्पण’ की रचना की गई, जिसका लोकार्पण समापन समारोह में अतिथियों द्वारा किया गया।

21 अक्टूबर को अपराह्न में नवीकरण पाठ्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. गजेंद्र कुमार पाठक उपस्थित थे। साथ ही अतिथि अध्यापक सीपी सिंह एवं डॉ राजीव कुमार सिंह तथा केंद्र के सदस्य डॉ एस राधा एवं हिंदी अध्यापक प्रतिभागी उपस्थित थे।

प्रो गजेंद्र पाठक ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मंतव्य में सर्वप्रथम खम्मम जिले को प्रणाम करते हुए केंद्रीय हिंदी संस्थान के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की एवं आज हिंदी की कितनी आवश्यकता है। इस पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागी अध्यापकों को आशीर्वचन दिया। डॉ राजीव कुमार सिंह एवं श्री सीपी सिंह ने भी प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया और आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा दिए ज्ञान तथा प्रशिक्षण का लाभ अवश्य उठाएंगे।

समापन समारोह के अध्यक्ष क्षेत्रीय निदेशक डॉ गंगाधर वानोडे ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापक को विद्यार्थी बनकर ज्ञान अर्जित करना चाहिए। नीत नवीन जानकारी प्राप्त कर अपनी क्षमता को बढ़ाना चाहिए। कक्षा में मनोरंजनात्मक तरीके से अध्यापन कार्य करना चाहिए तथा छात्रों में सीखने के प्रति रूचि उत्पन्न करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रतिभागी अध्यापकों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त शिक्षण से समाधान व्यक्त किया तथा बताया कि इस पाठ्यक्रम में उनकी व्याकरणिक तथा अन्य विषयों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। कुछ प्रतिभागियों ने अपने मधुर गीत संगीत से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम समाप्ति के पाश्चात संस्थान की सदस्य डॉ एस राधा ने उपस्थित सभी महानुभवों तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन समारोह का संचालन हिंदी अध्यापक मोहम्मद सलीम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार श्री ए ए रेहमान ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X