Crime News: तोते के खिलाफ थाने में शिकायत, शिकायतकर्ता को है यह तकलीफ

हैदराबाद: महाराष्ट्र के पुणे शहर के शिवाजी नगर इलाके में एक बुजुर्ग ने थाने में एक तोते के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। 72 साल के बुजुर्ग का कहना है कि उनके मकान के सामने वाले घर में एक तोता पाल रखा है। वो जब भी मकान के बाहर निकलते हैं, तोता उन्हें देखकर सीटी बजाता है। इसकी वजह से उन्हें तकलीफ होती है। बुजुर्ग ने तोते के मालिक के खिलाफ खड़की थाने में शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के शिवाजी नगर की महात्मा गांधी कॉलोनी में रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग के मकान के सामने एक व्यक्ति ने तोता पाल रखा है। बुजुर्ग का कहना है कि तोता हमेशा सीटियां बजाता रहता है। इसके कारण बुजुर्ग को परेशानी होती है। शिकायत करने वाले बुजुर्ग का यह आरोप है कि तोता उन्हें देखकर सीटियां बजाता है।

इस बात को लेकर बुजुर्ग ने तोते के मालिक से कईं बार कहा भी है कि तोते को कहीं और रखवा दें, लेकिन इस बात पर तोते का मालिक बुजुर्ग के साथ झगड़ करने लगता हैष इसके बाद बुजुर्ग ने इस मामले की शिकायत पुणे के खड़की थाने में दर्ज कराई है। इसकी शिकायत मिलने के बाद खड़की पुलिस ने तोते के मालिक को थाने में बुलाया और उसे चेतावनी देकर कहा कि 72 साल के बुजुर्ग को भविष्य में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होने दें। इसका विशेष ध्यान रखा जाये। वर्ना आगे जेल में जाने की नौबत आएगी। तोते का मालिक आश्वासन देकर चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X